
एमसीडी चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। और अगर रुझानों की मानें तो वो बीजेपी के पक्ष में जा रहे हैं। लेकिन 12 बजे तक सब क्लियर हो जायेगा कि किसके सर सजेगा ताज़।
जिसके लिए सभी 35 सेंटर्स पर सुबह करीब 8 बजे काउंटिंग शुरू हो गयी है। ईवीएम को बेहद कड़ी सुरक्षा और चौकसी में रखा गया है। सुरक्षा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देर रात तक खुद कई डीसीपी काउंटिंग सेंटर्स का जायजा लेते हुए निकले। स्ट्रॉन्ग रूम में सीआरपीएफ के जवानों के अलावा दिल्ली पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। काउंटिंग सेंटर के हॉल और बाहर की सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह से दिल्ली पुलिस के ऊपर होगा। जीतने वाले प्रत्याशी समर्थकों के साथ सड़कों पर जुलूस भी निकालेंगें। इस दौरान भी पुलिस कड़ी चौकसी बरतेगी।
काउंटिंग सेंटर्स पर तीन चरणों में सुरक्षा लेयर रहेंगी। स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग सेंटर के बाहर तक सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इंतजाम को लेकर मंगलवार को ही सभी एसीपी, एसएचओ और इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों की बैठक भी ली गई।
रविवार 23, अप्रैल को दिल्ली के तीनों नगर निगमों उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए मतदान हुए थे। तीनों नगर निगमों के 270 वार्डों के लिए करीब 53.58 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
चुनाव के नतीजे खासतौर पर आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए अहम माने जा रहे हैं। अब चुनाव नतीजे ही बताएंगे कि दिल्ली की जनता फिर से केजरीवाल पर भरोसा करती है या मोदी लहर पर सवार होकर बीजेपी का विजय रथ आगे बढ़ेगा या फिर कांग्रेस अपनी खोई हुई साख हासिल कर पाएगी। तीनों ही पार्टी ने बढ़-चढ़कर चुनाव प्रचार किए थे लेकिन एग्जिट पोल्स में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत की भविष्यवाणी की गई है। दो एग्जिट पोल्स में दावा किया गया था कि तीनों नगर निगमों में बीजेपी की आंधी चल रही है। इन निगमों के शासन में 10 साल से बीजेपी है। निगमों के प्रशासन और कामकाज में अक्षमता और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इसके बावजूद बीजेपी को आगे माना जा रहा है। दोनों एग्जिट पोल्स में आप और कांग्रेस को बीजेपी से बहुत पीछे दूसरे स्थान के लिए जोर आजमाइश करते दिखाया गया था।
चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने साफ-सफाई और कूड़े को ठिकाने लगाने की व्यवस्था पर खासा जोर दिया था। वहीं आप और बीजेपी ने एक-दूसरे पर करप्शन के आरोप भी लगाए थे। आप ने एमसीडी को दिल्ली में ‘मोस्ट करप्ट डिपार्टमेंट’ करार दिया था तो बीजेपी ने शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगातार निशाने साधे थे। शुंगलू कमेटी का गठन दिल्ली के फॉर्मर एलजी नजीब जंग ने किया था और उसमें पत्रकार रजत शर्मा भी सदस्य थे। आप पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ईवीएम में छेड़छाड़ हो सकने का आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि अगर एग्जिट पोल्स का दावा सही साबित हुआ तो पार्टी आंदोलन छेड़ेगी क्योंकि पार्टी जनता से ‘जुड़ी हुई’ है और जमीनी हकीकत उसे पता है। वहीं बीजेपी के विजय गोयल ने मंगलवार को कहा कि पार्टी तीनों एमसीडी को एक में मिलाने पर जोर देगी
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express