दिल्ली एनसीआर में रात 11 बजे से अचानक हुई तेज़ हवाओं के साथ बारिश ने कुछ राहत तो जरूर दी है। कहीं कहीं बारिश तेज़ भी हुई है। इससे लोगों ने तो राहत की सांस ली है लेकिन कुछ किसानों के चेहरे पर ये बारिश मायूसी भी लेकर आई है। अभी गेंहूँ की फसल पूरी तरह से काटी नहीं गयी है तो कहीं और अभी गेंहूँ की फसल को निकाला जा रहा है अब ऐसे में गेंहूँ गीला होने पर मशीन से निकालने में परेशानी होगी।
पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी ने दिल्ली एनसीआर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था और टेम्परेचर 42 के पार जा पहुंचा था, लेकिन इस तेज़ बारिश ने कुछ राहत जरूर दी है।
ख़बर 24 एक्सप्रेस