घोटालों की अथॉरिटी नोएडा अथॉरिटी के हर दिन कोई न कोई मामला उजागर हो रहा है। और हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। ख़बर 24 एक्सप्रेस ने इससे पहले एक ख़बर दिखायी थी “घोटालों की अथॉरिटी, यहाँ घोटाले और भी हैं…” इस ख़बर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संज्ञान में लिया और नोएडा में 45 इमारतों को चिन्हित करके उन पर कार्यवाही की जा रही है, सूत्रों के मुताबिक हो सकता है उनके आवंटन भी रद्द किये जा सकते है और उन पर भारी जुर्माना तथा दोषियों पर कार्यवाही की जा सकती है।
घोटालों की अथॉरिटी का ऐसा ही एक और मामला हमारे सामने आया है। A-40, सेक्टर 62 नोएडा, इस प्रॉपर्टी में भी काफी झोल झाल हुआ है। इसके पूरे सबूत ख़बर 24 एक्सप्रेस के हाथ लगें हैं जिनको आप सबके सामने ला रहे हैं तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी हम इसके बारे में अवगत करा रहे हैं।
A-40 नोएडा सेक्टर 62 की ये प्रॉपर्टी ग्रैंडस्लैम डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड को 2008 में अलॉट की गयी। ये प्रॉपर्टी आईटी प्लॉट्स के लिए थी लेकिन महज़ 20 दिन पुरानी कंपनी को अथॉरिटी की मिलीभगत से दे दिया गया। जबकि नॉर्म्स यह कहते हैं कि प्रॉपर्टी अलॉटमेंट से पहले कंपनी लगभग 3 साल पुरानी हो, आईटी प्लॉट्स के लिए कंपनी को आईटी / इंस्टीटूशनल सेक्टर का तजुर्बा होना जरुरी है। 3 साल पुरानी बैलेंस सीट सी.ए द्वारा सर्टिफाइड होनी चाहिए, ऐसे और भी कई नॉर्म्स थे जो महज़ 20 दिन पुरानी कंपनी पूरे नहीं करती। बाबजूद इसके नोएडा अथॉरिटी ने इतनी मेहरबानी कैसे दिखा दी? इस नयी कंपनी के नाम अलॉटमेंट कैसे संभव हुआ ये जांच का विषय है और इसकी जांच होनी चाहिए। जो पेपर ख़बर 24 एक्सप्रेस के हाथ लगे हैं अगर उनको देखा जाए तो इसमें कई सारे झोल और बड़े पैसे का खेल नज़र आ रहा है। यह मामला कोर्ट में भी गया लेकिन याची को सिर्फ निराशा हाथ लगी वहां भी न्याय नहीं मिल सका और पैसे के खेल ने साबित कर दिया कि अथॉरिटी ने अलॉटमेंट सही किया है जबकि पेपर कुछ और ही गबाही दे रहे हैं। अब जब इस प्रॉपर्टी पर दोबारा PIL दाखिल हुआ है तब ये प्रॉपर्टी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में आ गयी है।
सीएम योगी के मुताबिक नोएडा में सन 2007 से लेकर अब तक जितने भी खेल हुए हैं उन सबको बख्सा नहीं जायेगा और उन सब पर कानूनी कार्यवाही होगी।
आपको बता दें कि जिस प्रॉपर्टी की हम बात कर रहे हैं वो पूरी बन चुकी है और लगभग सभी ऑफिस लीज, सेल हो चुके हैं। ये मामला कई हज़ार करोड़ का है और इस खेल में बड़े बड़े लोग शामिल हैं जिनका नाम अभी सामने आना बाकी है।