बिहार की राजनीति में एक अप्रत्याशित मोड़! जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने ऐलान किया है कि वे 2025 के विधानसभा चुनाव में खुद उम्मीदवार नहीं बनेंगे। तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से उतरने की चर्चाओं पर विराम लगाते हुए PK ने कहा —
“पार्टी के हित में मैंने फैसला किया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।”
जन सुराज की रणनीति में बड़ा बदलाव
प्रशांत किशोर का कहना है कि अगर वे चुनाव लड़ते, तो संगठन के कामों पर ध्यान नहीं दे पाते।
अब जन सुराज पार्टी ने फैसला किया है कि तेजस्वी यादव के खिलाफ राघोपुर से कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में उतरेगा।
हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम पार्टी की ताकत को कमजोर कर सकता है, क्योंकि PK की लोकप्रियता ही जन सुराज की सबसे बड़ी पहचान रही है।
“हम या तो भारी जीत दर्ज करेंगे या पूरी तरह हार जाएंगे” — प्रशांत किशोर
पत्रकारों से बातचीत में PK ने कहा —
“अगर जन सुराज पार्टी जीतती है तो असर सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति की दिशा बदल जाएगी।”
उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी को 120 या 130 सीटें भी मिलती हैं तो वो इसे हार मानेंगे।
उनका साफ कहना है कि जन सुराज या तो बिहार की सत्ता में आएगी या पूरी तरह साइडलाइन हो जाएगी।
बिहार को “माफियामुक्त” बनाने का वादा
PK ने कहा कि सत्ता में आने के एक महीने के भीतर 100 सबसे भ्रष्ट नेताओं और अफसरों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी।
उन्होंने कहा, “बिहार को भू-माफिया, बालू माफिया और भ्रष्टाचार से मुक्त कर देश के 10 सबसे विकसित राज्यों में शामिल करेंगे।”
उनका तंज भी साफ था — “जो लोग आज पूजा-पाठ कर रहे हैं कि हम सत्ता में न आएं, वही सबसे ज्यादा डर रहे हैं।”
नीतीश कुमार और बीजेपी पर बड़ा हमला
PK ने कहा कि इस बार नीतीश कुमार सत्ता में नहीं लौटेंगे।
उनके मुताबिक, “एनडीए इस बार कंफ्यूजन में है। उम्मीदवारों को लेकर असमंजस है और यही उनकी हार की वजह बनेगा।”
उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार चिराग पासवान की बगावत से नीतीश की सीटें घटकर 43 रह गई थीं,
और अब, “जनता नीतीश को पूरा आराम देने जा रही है।”
अब बिहार में सवाल यही है…
क्या प्रशांत किशोर का चुनाव न लड़ना एक रणनीतिक मास्टरस्ट्रोक है या जन सुराज की कमजोरी की निशानी?
क्या राघोपुर में नया चेहरा तेजस्वी यादव को चुनौती दे पाएगा?
और क्या PK का दावा कि “नीतीश अब नहीं लौटेंगे” सच साबित होगा?
बिहार की सियासत अब और भी गर्म हो चुकी है।
हर बयान, हर रैली, हर रणनीति अब अगले कुछ महीनों की दिशा तय करेगी।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express