
डूंगरपुर जिले में लगने वाला बेणेश्वर धाम मेला आदिवासियों का प्रयागराज महाकुंभ कहा जाता है। बेणेश्वर धाम मेला में आज माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेला भर रहा है। मुख्य मेले के दिन धाम पर श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा। माघ पूर्णिमा पर जहां श्रद्धालु सोम माही व जाखम नदी के त्रिवेणी में तर्पण-अर्पण कर रहे है। वहीं लोग अपने दिवंगतों की अस्थियों का विसर्जन कर रहे हैं।
डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बेणेश्वर मेले का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेले का आयोजन होता है। वही आज माघ पूर्णिमा पर बेणेश्वर धाम पर मुख्य मेला भर रहा है। इधर मुख्य मेले के तहत अल सुबह से ही श्रद्धा का ज्वार धाम पर उमड़ रहा है।
राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश से श्रद्धालु बेणेश्वर धान पहुंच रहे है। इस दौरान धाम पर सोम माही जाखम नदी के त्रिवेणी संगम में तर्पण अर्पण करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहे है। वही पिछले साल भर में दिवंगत परिजनों की अस्थियां लेकर भी लोग धाम पर पहुंच रहे है जहां त्रिवेणी संगम में लोग विधि विधान से अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए अस्थियों का विसर्जन करते हुए परंपराओं का निर्वहन कर रहे है। वही त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद श्रद्धालु राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में देव दर्शन कर रहे है।
इधर बेणेश्वर मुख्य मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किये गए है। साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मेले में 900 पुलिस के जवान तैनात किए गए है। जिनको धाम के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। इस दौरान घाटों पर स्नान व तर्पण व अर्पण के दौरान कोई हादसा न हो इस पर निगरानी रखे हुए है। वही संदिग्ध लोगों व गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। वही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
भगवान निष्कलंक व महंत की पालकी यात्रा और शाही स्नान रहेगा आकर्षण का केंद्र
इधर बेणेश्वर मुख्य मेले के दिन बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज व भगवान निष्कलंक की साबला हरिमंदिर से बेणेश्वर धाम तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा माव भक्तों के साथ हरि मंदिर से बेणेश्वर पहुंचेंगी जहां पर आबूदर्रा में महंत अच्युतानंद महाराज का शाही स्नान आकर्षण का केंद्र रहेगा।
Bureau Report : Jagdish Teli (Rajasthan Bureau)