गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) के आने से पहले बड़े निवेशकों से 5,985 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
मतलब अडानी के आज खुलने वाले FPO में सिर्फ एलआईसी और SBI का ही पैसा नहीं लगवाया गया है बल्कि भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी पेंशन फंड के हजारों करोड़ को भी अडानी के हवाले कर दिया गया। इतना अदाणी घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं और सरकार उनका सहयोग कर रही है?
ऐसे ही उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारियों के PF फंड का पैसा डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफएल लगवा कर डुबो दिया गया था
अदाणी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने 33 निवेशकों (फंड हाउस) को 3,276 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1,82,68,925 शेयर दिये।
इस प्रकार, कुल 5,985 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर एंकर यानी बड़े निवेशकों को दिये गये। जिन विदेशी निवेशकों को शेयर आवंटित किये गये हैं,उनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, बीएनपी परिबा आर्बिट्रेज, गोल्डमैन सैश इन्वेस्टमेंट (मॉरीशस) लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) शामिल हैं।
घरेलू संस्थागत निवेशकों में एलआईसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी पेंशन फंड शामिल हैं।
कंपनी का 20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम 27 जनवरी को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। इसके लिये कीमत दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।