
आज योग दिवस के मौके पर पूरा भारत क्या पूरा विश्व योग कर रहा है। तो हमारा बॉलीवुड भी कहां पीछे रहने वाला था। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वेता मिश्रा (Bollywood Actress Sweta Mishra) ने भी योग करके लोगों को संदेश दिया।
स्वेता मिश्रा वैसे तो रोजाना योगा से ही अपनी दिनचर्या की शुरुआत करती हैं। स्वेता कहती हैं कि योग एक ऐसी चीज है जो आपको हमेशा निरोग रखता है। योग से आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। अपने आपको फिट रख सकते हैं।

स्वेता ने कहा कि हम सभी को योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम 1 घंटा अपने आपको देना चाहिए ताकि योग के जरिए हम खुद को निरोग रख सकें।
बता दें कि स्वेता काफी फिट दिखती हैं, वो इसका श्रेय योग को ही देती हैं। स्वेता का मानना है कि जब तक आप अपने ऊपर मेहनत नहीं करेंगे तो प्रकृति भी आपको कुछ नहीं देगी। आप जैसे ईश्वर की पूजा करते हैं। आपकी जीविका चलाने के लिए मेहनत करते हैं उसी प्रकार आप योग करें ताकि आपका शरीर स्वस्थ रह सके। क्योंकि निरोग जीवन ही आपको जीवन में सफल बना सकता है।

बता दें कि स्वेता मिश्रा बॉलीवुड व भोजपुरी फिल्मों में जाना माना नाम बनती जा रही हैं। स्वेता मिश्रा के चाहने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। स्वेता मुंबई में अपने माता पिता के साथ रहती हैं। स्वेता ने कई भोजपुरी व बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। स्वेता ने टीवी सीरियल्स में भी अपना हाथ आजमाया है। कई वेबसीरिज भी की हैं।

स्वेता आजकल एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं इसके बाद जुलाई-अगस्त में उनकी वीडियो एल्बम “पिंजरा” भी आने वाली है।
बता दें कि स्वेता काफी खूबसूरत और सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं। स्वेता बेहद फ्रेंडली भी हैं वो हर किसी को अपना बना लेती हैं। स्वेता सफलता को कभी भी अपने सर पर हावी नहीं होने देती हैं। यही कारण है कि लोग भी स्वेता मिश्रा को काफी पसंद करते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क : मीना शर्मा, मुंबई