क्यूब रूट्स फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के तीस छात्र छात्राओं को स्कालरशिप राशि प्रदान की। यही नहीं फाउंडेशन ने 14 ऐसे बच्चों को भी सहायता राशि प्रदान की जिनके माता-पिता की कोरोना में मृत्यु हो गई है।
फाउंडेशन द्वारा 4 स्वास्थ्य संस्थानों को भी हैल्थ इक्विपमेंट सामग्री वितरित की गई। यह राशि और हैल्थ इक्विपमेंट बस्सी, जयपुर के एसीपी सुरेश सांकला ने वितरित की। हम सभी जानते हैं कि जयपुर मथुरा टोलवे लिमिटेड समय-समय पर सामाजिक कार्य करता रहता है। इस मौके पर दौसा जिला चिकित्सालय के डॉ. आर डी मीणा विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
बता दें कि फॉउंडेशन समय-समय पर गरीबों बेसहारा बच्चों व लोगों की मदद करता रहता है।