पत्रकार संघ आसपुर ब्लॉक के चुनाव रविवार को सोम कमला आम्बा बांध पर चुनाव अधिकारी देवराम मेहता, तुलसीराम पटेल,मनोज जैन, कांतिलाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर जयेश भावसार, उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र साद, सचिव प्रवीण कोठारी, कोषाध्यक्ष एमपी सिंह
चौहान,महिला उपाध्यक्ष मीना कुंवर, कार्यकारिणी में सहसचिव ब्रजमोहन चौबीसा, सह कोषाध्यक्ष गजेंद्र उपाध्याय, संघठन मंत्री राजेन्द्र सिंह चूंडावत, जितेंद्र सेवक, दिलीप वर्मा,महेश गर्ग को मनोनित किया।कार्यक्रम का संचालन आरबी सिंह ने किया आभार दीपक पटेल ने जताया। बैठक में आसपुर, साबला क्षेत्र के प्रिंट व इलोक्ट्रॉनिक मीडिया सभी मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली