परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कश्मीर से कारगिल जोड़ने वाली टनल की शुरुआत की और शुभारंभ किया, यह टनल की लंबाई 14.15 किलोमीटर है और इस टनल के बहुत से फायदे भी है , यजी एशिया की दो दिशा वाली सबसे लंबी टनल है और इसका शुभारंभ परिवहन मंत्री पहले विस्फोटक को दबाकर किया।
इस टनल से श्रीनगर से लद्दाख़ लेह तक आसानी से आवागमन होगा और तकरीबन 3 घण्टे का समय लगेगा। इसकी शुरुआत 2018 में नरेंद्र मोदी ने पत्थर रखकर की थी।
नितिन गडकरी ने इस साल फरवरी में एक ही टनल में दो रोड के निर्माण का फैसला लिया।
रिपोर्ट:- अवन्तिका मिश्रा
Follow us :