नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के बहाल होने के बाद उनके विवादित बयान पर पुरजोर विरोध किया जा रहा है, दरअसल फ़ारुख ने धारा 370 को हटाने के लिए कहा कि ” चीन सदैव ही धारा 370 को हटाने के विरोध में था, हम चीन से सहायता लेंगे और एक बार फिर से 370 को लागू करेंगे”।
इस विवादित बयान के विरोध में चीनी दूतावास के बाहर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के लोगो ने इसके विरोध में पोस्टर लगाए जिस पर ” डिअर चीन फारूख अब्दुल्ला को गोद ले लो” लिखा था।
फारुख अब्दुल्ला के विवादित बयान पर कई लोगो ने विरोध किया साथ ही साथ बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बयान का विरोध करने के साथ ही इसे देशद्रोह का नाम दिया, और चीन के द्वारा मदद मांगने वाली बात पर चिंता जाहिर की।
संबित पात्रा ने कहा की ” फारुख अब्दुल्ला का मानना है कि यदि चीन और भारत के मध्य आक्रमक रूप से विवाद है और युद्ध की स्थिति है तो उसका कारण धारा 370 को हटाना है, संबित ने फारुख अब्दुल्ला को इस बात पर देश- विरोधी करार किया।