रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन Sputnik V एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. वैक्सीन लेने वाले हर सात में से एक वॉलंटियर में इसके साइड इफेक्ट देखे जा रहे हैं. ये खुलासा खुद रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने किया है.
मुराश्को ने मॉस्को टाइम्स को दिए गए अपने एक बयान में कहा कि वैक्सीन लेने वाले करीब 14 फीसदी लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं. मॉस्को टाइम्स ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से बताया कि हर सात में से एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने के बाद कमजोरी और मांसपेशियों में दर्द जैसे साइड इफेक्ट की शिकायत की.
REPORT : KHABAR 24 EXPRESS