वाराणसी : दिनांक 22 अगस्त शानिवार को खबर 24 एक्सप्रेस वाराणसी के बयूरो चीफ बिभाष कौण्डिन्य ने वाराणसी के पुलिस अधीक्षक यातायात श्रवण कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक के लिये खबर 24 एक्सप्रेस की तरफ से बधाई दी।
सिंह की नियुक्ति फरवरी 2019 में बनारस में हुई थी इन्होंने अपनी मेहनत के बल पर बनारस की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से व्यवस्थित कराया और लोगों को सत प्रतिशत हेलमेट पहनने के लिये जागरूक किया।
Follow us :