सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज की संस्था सत्यास्मि मिशन द्वारा करवाये गए सत्यास्मि आर्ट कॉम्पिटिशन के सभी विजेताओं की घोषणा की गयी। इस प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने माँ पूर्णिमा देवी की तस्वीर बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से भेजी थी।
इंस्टाग्राम के माध्यम से सत्यास्मि मिशन द्वारा करवाई गई सत्यास्मि आर्ट प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम घोषित किये गये। इस प्रतियोगिता में माँ पूर्णिमा देवी की तस्वीर बनाकर भेजनी थी, इसमें हज़ारों लोगों ने भाग लिया था। लेकिन जिन्होंने सबसे अच्छी तस्वीर बनाकर भेजी उनमें 10 लोगों को चुना गया।
विजेताओं में
- ज्योति रामकुमार सागरधाम ने माँ पूर्णिमा देवी की सबसे अच्छी तस्वीर बनाकर पहला प्राइज जीता। उन्हें इसके लिए 5000 रुपये का इनाम मिला।
- लक्ष्मी चंद्रमणि पाटिल रनरअप रहीं उन्हें 3000 रुपये का इनाम दिया गया।
- चिन्मय संजय राने सेकंड रनरअप रहे, उन्हें 2000 रुपये का इनाम मिला।
इन विजेताओं को इनाम की राशि के साथ सत्यास्मि मिशन की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी मिला। बाकी टॉप टेन में शामिल रहे 7 प्रतियोगियों को सत्यास्मि मिशन की तरफ से सर्टिफिकेट दिए गए।
सद्गुरु स्वामी सत्येंद्र जी महाराज के आशीर्वाद प्राप्त कर हेमेंद्र प्रताप तोमर, शुभम तेवतिया, सक्षम शर्मा, मोहनीश शर्मा, यतेंन्द्र घँसल, तीर्थपाल, मोहित जादोन और दूजेंद्र तोमर आदि निर्णायक मंडल ने ये प्रतियोगिता सम्पन्न कराई