Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / और इस जीत के साथ टीम इंडिया ने जीत ली आठवीं सीरीज

और इस जीत के साथ टीम इंडिया ने जीत ली आठवीं सीरीज

 

 

“पहले बॉलिंग से फिर बेटिंग टीम इंडिया के शेरों ने दिखाया जबर्दस्त कमाल और जीतने की आदत को रखा बरकरार”

आज जिस तरह टीम इंडिया नई पीने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है। मैच के शुरू में ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम इंडिया को एक अच्छा खासा टारगेट देने वाले हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 25 ओवर के बाद जो गेंदबाजी की है उसके बाद श्रीलंका की टीम बहुत ही सस्ते में निपट गयी।

और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ खेले गए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सीरीज जीती। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई, 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इसे मात्र 32.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. वहीं, शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया।

श्रीलंका की ओर से ओपनर उपुल थरंगा ने सबसे अधिक 95 रनों की पारी खेली और सदिरा समरविक्रमा ने 42 रन पारी खेली। इन दोनों के अलावा एक भी लंकाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।

टीम इंडिया की ओर से स्पिनरों की नई जोड़ी कुलदीप यादव और यजुवेंदर चहल ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा पांड्या ने 2 और जसप्रीत-भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट झटके।

इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला पाने में सफल नहीं रहे। श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर अकीला धनंजय ने 7 रन पर खेल रहे कप्तान रोहित को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

इसके बाद दूसरे मैच में 88 रन की पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने धवन के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की। टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचकर दूसरा झटका अय्यर के तौर पर लगा। अय्यर ने 63 गेंदों पर 8 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 65 रन बनाए।

मैच में शिखर धवन ने नाबाद 100 रन की पारी खेली और साथ ही अपने वन-डे करियर के 4000 रन पूरे किए। धवन ने 85 गेंदों सामना किया और 13 चौके और 2 छक्के लगाए। टीम इंडिया ने इस मैच को 32.1 ओवर में ही जीत लिया। टीम इंडिया की यह 8वीं लगातार सीरीज जीत है।

 

***

 

 

Sports Desk

Follow us :

Check Also

Nidhi Nautiyal, की फिल्म “Zehan” Zee5 पर रिलीज, लोगों बोले अच्छी फिल्म है

निधि नौटियाल (Nidhi Nautiyal) की मूवी जहन (Zehan) ओटीटी Zee5 पर रिलीज हो चुकी है। …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp