आज जिस तरह टीम इंडिया नई पीने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया वो काबिले तारीफ है। मैच के शुरू में ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम इंडिया को एक अच्छा खासा टारगेट देने वाले हैं लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 25 ओवर के बाद जो गेंदबाजी की है उसके बाद श्रीलंका की टीम बहुत ही सस्ते में निपट गयी।
और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ खेले गए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सीरीज जीती। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई, 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इसे मात्र 32.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
श्रीलंका की ओर से ओपनर उपुल थरंगा ने सबसे अधिक 95 रनों की पारी खेली और सदिरा समरविक्रमा ने 42 रन पारी खेली। इन दोनों के अलावा एक भी लंकाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।
टीम इंडिया की ओर से स्पिनरों की नई जोड़ी कुलदीप यादव और यजुवेंदर चहल ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा पांड्या ने 2 और जसप्रीत-भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट झटके।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला पाने में सफल नहीं रहे। श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर अकीला धनंजय ने 7 रन पर खेल रहे कप्तान रोहित को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा।
इसके बाद दूसरे मैच में 88 रन की पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने धवन के साथ मिलकर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की। टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचकर दूसरा झटका अय्यर के तौर पर लगा। अय्यर ने 63 गेंदों पर 8 चौके और 1 छ्क्के की मदद से 65 रन बनाए।
मैच में शिखर धवन ने नाबाद 100 रन की पारी खेली और साथ ही अपने वन-डे करियर के 4000 रन पूरे किए। धवन ने 85 गेंदों सामना किया और 13 चौके और 2 छक्के लगाए। टीम इंडिया ने इस मैच को 32.1 ओवर में ही जीत लिया। टीम इंडिया की यह 8वीं लगातार सीरीज जीत है।
***