राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसानों की हितैषी रही है उन्होंने यूपीए सरकार का हवाला देते हुए कहा कि जब केंद्र में उनकी सरकार थी तब देश के सभी किसानों का कर्ज सिर्फ कांग्रेस ने ही माफ किया था और किसानों को कम रेट में खाद, बीज इत्यादि मुहैया करवाए थे। लेकिन अब के हालात आप देख सकते हैं। पीएम खुद को किसानों से जुड़ा हुआ बताते हैं और किसानों की हालत क्या है वो इस बात से अनजान बनते हैं। राहुल ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और व्यापारियों को ध्यान में रख कर चलेगी। हम पूछेंगे कि वो क्या चाहते हैं उसके बाद हमारी सरकार निर्णय लेगी। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा वाले एक एक्टर की तरह काम कर रहे हैं।
वह चुनाव से पहले आंसू बहाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रोएंगे लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं करेंगे। वह सब कुछ करेंगे लेकिन छात्रों और अस्पतालों के लिए कुछ नहीं करेंगे।
गुजरात चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर के जरिए गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से पिछले चुनाव में किए गए वादों पर जवाब मांगे हैं।
राहुल ने बुधवार को गुजरात में भाजपा के 22 वर्षों के शासन का मसला उठाते हुए कहा कि लोग अब जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘22 वर्षों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।’’ लोगों को आवास देने के मसले पर राहुल ने भाजपा की सरकार को घेरते हुए पूछा कि क्या गुजरात के लोगों को घर देने में 45 साल और लगेंगे।
राहुल ने आंकड़ों के हवाले से कहा, ‘‘गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से पहला सवाल- साल 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। पांच साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या यह वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे।’’