भारत में मेहमानों का किस कदर स्वागत होता है ये ऑस्ट्रेलियाई टीम से पूँछा जाए। भारतीय टीम को हराने के बाद होटल लौट रही ऑस्ट्रेलिया की टीम उस वक़्त सहम गए जब उनकी बस पर कुछ अज्ञातों में पथराव शुरू कर दिया। इससे किसी को नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन बस के शीशे टूट गए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुवाहाटी में खेले गए टी-20 में टीम इंडिया को 8 विकेट से मिली करारी हार मिली थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बस से जब अपने होटल वापस जा रही थी कि तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला कर दिया।
ओपनर एरोन फिंच ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बस के टूटे हुए कांच की तस्वीर साझा करते हुए इस घटना की पुष्टि की है। फोटो पर पिंच ने कैप्शन लिखा, ‘होटल लौटते हुए टीम बस की खिड़की पर पत्थर मारा गया, ये डरावना है।’ फिंच के इस ट्वीट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। ये हरकत किसने की इस बात का अबतक कुछ पता नहीं चला है।
फिंच के इस ट्वीट को ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड इन कैप्टन डेविड वार्नर ने भी रि-ट्वीट किया है।