जिस देश में आतंकवादियों का भी मान हो उस देश का भला ईश्वर भी नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान बिलकुल वैसा ही है। यहां आतंकवादियों का भी मान सम्मान होता है। ये हम नहीं बल्कि पाकिस्तान खुद बता रहा है।
वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद ने पाकिस्तान के एक मंत्री को अपनी मान हानि के लिए नोटिस भेजा है। वो भी 10 करोड़ रुपये का।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को ‘अमेरिका का चहेता’ कह दिया था इससे हाफिज सईद के मान सम्मान को ठेस पहुँची
न्यूयॉर्क में एशिया सोसायटी फोरम को मंगलवार को संबोधित करते हुए आसिफ ने कहा था कि सईद, हक्कानी और लश्कर-ए-ताइबा हमारे लिए बोझ हैं लेकिन उनसे छुटकारा पाने के लिए हमारे पास जरूरी संसाधन नहीं हैं।
विदेश मंत्री ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान की जमीन से संचालित आतंकी समूहों से निपटने के लिए अमेरिका लगातार दबाव डाल रहा है जबकि 20-30 साल पहले कभी वही अमेरिका इन संगठनों को ‘डार्लिंग’ (चहेता) मानता था। इस बयान के बाद सईद के वकील एके डोगर ने अपने मुवक्किल और जमात-उद-दावा के प्रमुख की ओर से विदेश मंत्री को यह नोटिस भेजा है।
नोटिस में डोगर ने कहा है, ‘सईद मजहब में गहरी आस्था रखने वाले सम्मानित और समर्पित मुस्लिम हैं। वह कभी व्हाइट हाउस के करीब नहीं रहे और न ही कभी उनकी चर्चा खाने-पीने वाले व्यक्ति की है। लेकिन यह जानकर हमें सदमा लगा है कि मेरे ही देश के विदेश मंत्री हाफिज सईद पर मदिरापान का सेवन करने का आरोप लगा रहे हैं। यह गंदी भाषा है और मेरे मुवक्किल के लिए तो इसका कतई इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।’
सईद के वकील ने कहा, ‘वह देशभक्त इस्लाम प्रेमी मुस्लिम हैं और मोहम्मद के सिद्धांतों का पालन करते हैं। उनके खिलाफ यह मानहानि वाला बयान है जिसके लिए पाकिस्तानी दंड संहिता की धारा 500 के तहत पांच साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है।’
सईद के वकील ने विदेश मंत्री के उस बयान को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठा करार दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सईद उन लोगों में शुमार हैं जो कभी ‘अमेरिकियों के चहेते’ थे और व्हाइट हाउस में भोजन करते और शराब पीते थे। उनके वकील ने कहा कि इससे मेरे मुवक्किल की छवि न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि पूरी दुनिया में खराब हुई है। लिहाजा मैं उन्हें 10 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेज रहा हूं जिसका 14 दिनों में जवाब नहीं आया तो हम मुकदमा कर देंगे।