बिल्डर के हाथ से बदमाशों के दारू का गिलास क्या टूटा की वो गिलास बिल्डर की मौत का कारण बन गया।
ये घटना मुम्बई के ठाणे जिले की है, जहाँ ठाणे के कल्याण सिटी में कुछ बदमाशों ने एक बिल्डर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृत बिल्डर रेस्ट्रोरेंट में अपने दोस्त के साथ गया था। बिल्डर की शराब के गिलास गिर जाने से पास में बैठे चार बदमाशों से कहासुनी हो गई थी।
बिल्डर की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त घायल होने के चलते अस्पताल में भर्ती है। मृत प्रेमचंद गजारे के दोस्त गौरव भौसले ने पुलिस को बताया कि रेस्ट्रोरेंट में उनकी बगल वाली बेंच पर पांच लोग बैठे हुए थे।
गजारे वॉशरूम जाने के लिए जैसे ही निकला तो आरोपियों की टेबल पर रखा शराब का गिलास उसके टेबल से टकराने से नीचे गिरकर टूट गया। जिसके बाद गजारे की उन बदमाशों से कहासुनी हो गई और वे एक-दूजे को गाली-गलौज करने लगे।
लड़ाई शांत होने के बाद पांचों आरोपी रेस्ट्रोरेंट के बाहर चुपके से गजारे और भौसले का इंतजार करने लगे। भौसले ने बताया कि उनके बाहर आते ही पांचों आरोपी फिर से गजारे को गाली देने लगे। उन आरोपियों में से एक के पास चाकू था और उसने चाकू को गजारे के पेट से आर-पार कर दिया। गजारे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, भौसले को बीच-बचाव में कई चोंटे आईं और वह चेंबुर के एक निजि अस्पताल में भर्ती है।
पांच के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर कोल्सेवाड़ी पुलिस घटनास्थल पहुंची और पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। इस मामले में दो आरोपी भावेश और अक्षय पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
पुलिस बाकी के तीन आरोपियों की भी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि पांचों आरोपी उल्लास नगर, अंबिव्ली और आधरवाड़ी के रहने वाले हैं। उन पांचों आरोपियों के नाम भावेश पाटिल, जयेश पाटिल, अक्षय तिरोडकर, विशाल जेडे है। लेकिन एक आरोपी की अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।
गजारे कल्याण में लक्ष्मीबोग का रहने वाला था। वहां वह अपने माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। गजारे एक छोटा-मोटा बिल्डर था और पूरे घर का खर्च उसके ही सिर पर था।