कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा के दिन शायद उल्टे शुरू हो गए हैं। पहले अपने ही टीम मेंबर से झगड़ा फिर उसके साथ हाथापाई, बाद में कपिल की उनसे माफी न माँगना। कपिल के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।
कपिल ने अपने टीम मेंबर से माफी भी ऐसे मांगी जैसे वो खाना पूर्ति कर रहा हो।
अब कपिल शर्मा की तबीयत उनके लिए मुश्किल बनती जा रही है। खराब तबीयत का असर उनके शो पर साफ दिख रहा है। अब सोनी चैनल के ऑफिशल प्रवक्ता ने कहा है कि कपिल काफी समय से बीमार चल रहे हैं, ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि शो को कुछ समय के लिए रोक दिया जाय। जैसे ही कपिल ठीक होते हैं, हम फिर से शूटिंग शुरू कर देंगे।
उन्होंने कहा कि हम कपिल के साथ अपने रिश्ते की इज्जत करते हैं और हम कामना करते हैं कि कपिल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और दोबार काम पर लौट सकें। बता दें कि कपिल ने खराब तबीयत के चलते शाहरुख खान जैसे सितारों के साथ शूटिंग करने में असमर्थता जताई थी।
सूत्रों के मुताबिक, कपिल के शो की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। अब यह शो 9 बजे की बजाय शाम 8 बजे आएगा। 9 बजे से कृष्णा अभिषेक का नया शो ड्रामा कंपनी आएगा। जब तक कपिल के शो के लिए नए एपिसोड की शूटिंग नहीं होती, तब तक पुराने एपिसोड को फिर से दिखाया जाएगा।