साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाया जाएगा। जानकारों की मानें तो बाबा को मामले में 7 साल तक की कैद हो सकती है। हालांकि अभी उनके पास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का विकल्प मौजूद है। लेकिन फिलहाल बाबा को दोषी करार दिया गया है।
फैसले के तुरंत बाद बाबा को हिरासत में ले लिया गया है, बताया जा रहा है कि उन्हें हेलीकॉप्टर से जेल ले जाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, राम रहीम को सेना और हरियाणा पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। उन्हें पश्चिमी कमांड ले जाया गया है, जहां मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी है। कहा जा रहा है कि 28 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जा सकती है। पंचकूला में कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है।
राम रहीम ने कस्टडी में रहते हुए ही अपने समर्थकों को संदेश दिया। राम रहीम ने उन्हें शांति बनाए रखने की अपील की और घर जाने के लिए कहा। वहीं सेना सड़कों पर उतर चुकी है। डेरा प्रेमी भड़क गए हैं, हालात बिगड़ने शुरू हो गए हैं। आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं। सेक्टर 3 और 23 के आसपास हवाई फायर की सूचना है।