जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार सुबह सेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले में मेजर सहित 2 जवान शहीद हो गए। एक जवान गंभीर रूप से घायल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। खबरों के मुताबिक 3 आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर फायरिंग की। इसके बाद से पूरे इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी अपना रखी है। सूत्रों के मुताबिक, जो सरेंडर नहीं कर रहे, उन्हें खत्म करने की पॉलिसी अपनाई गई है। इस साल अभी तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ठिकाने लगाया जा चुका है। हालांकि, सुरक्षाबलों के ऐक्शन से आतंकियों में खलबली मची हुई है। इसी वजह से वे हताश होकर इस तरह आनन-फानन में हमलों को अंजाम दे रहे हैं।
इससे पहले गुरुवार तड़के कुलगाम जिले में एक अन्य मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए।’ बता दें कि बुधवार रात को संदिग्ध आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन लॉन्च करते हुए शोपियां के जिले के सुगान गांव में घेरा डाल दिया। इससे पहले भारतीय सेना को मिली एक बड़ी सफलता में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना और उसके साथी आरिफ को मंगलवार को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक जिले में 1 मई को बैंक की वैन से नकद लूटे जाने की वारदात में भी शामिल था। इस वारदात में 5 पुलिसकर्मी और बैंक के दो सुरक्षा गार्ड मारे गए थे। अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने मौके से 2 हथियार भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत ब्यौरे का इंतजार किया जा रहा है।