भीड़ द्वारा हिंसा पर अब लोग धीरे-धीरे सरकार के ख़िलाफ़ लामबंद होने लगे हैं। खान से लेकर शर्मा की हत्या पर बौखलाए लोगों ने सरकार के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
एकता विकास मंच नाम के संगठन के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। एकता विकास मंच के संस्थापक सतीश चोपड़ा ने कहा कि जो इस वक़्त के हालात हैं वो बेहद ही गंभीर हैं। सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लोगों को आपस मे लड़वा रही है। हिन्दू मुस्लिम को आपस मे लड़वाया जा रहा है। मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है ताकि हिन्दू वोट बैंक टूटे ना और इसी के बलबूते आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि लेकिन लोग इस बात को समझ रहे हैं और मोदी अपने ही बनाये जाल में फंस रहे हैं।
आपको बता दें कि भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या व हाल में जुनैद की हत्या के खिलाफ रविवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन हुआ। इसमें मेवाती समाज के साथ-साथ एकता विकास मंच और कई सारे संगठनों ने भी हिस्सा लिया। इसमें जुनैद के परिवार के अलावा पहलू खान और नजीब के परिजन भी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने मानव शृंखला बनाकर हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने गाय के नाम पर हो रही हिंसा और भीड़ द्वारा हो रही हत्याओं की तीखी निंदा की। लोगों ने हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री के बयान को केवल दिखावा बताया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रधानमंत्री बड़े-बड़े मंचों से हत्याओं के खिलाफ बयान देते हैं, जबकि संघ परिवार के संगठनों से जुड़े लोग सड़क पर गुंडागर्दी करते हैं।
जुनैद के परिजनों ने कहा कि लगातार हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। यही वजह रही कि उनके 16 साल के बच्चे की लोकल ट्रेन में निर्मम हत्या कर दी गई। हैरानी की बात है कि ट्रेन में मौजूद लोग भी जुनैद को बचाने के लिए आगे नहीं बढ़े। कहीं भी मारपीट होने पर साथ चलने वाले लोग समझौता करा देते थे। परिजनों ने सवाल किया कि क्या सरकार उनके बच्चे को वापस लौटा सकेगी।
वहीं कुछ छात्र संगठन भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनें। छात्र नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद समाज को अलग-अलग टुकड़ों में में बांटा जा रहा है। संविधान की शपथ लेकर सत्ता में आए मंत्रियों, सांसदों और संस्था के प्रमुखों ने समाज में नफरत फैलाने वाले विचारों के बीज बोने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। इसी का नतीजा है कि बीफ, गोहत्या और दबंग जातियों की बात न मानने के नाम पर भीड़ लोगों को मार रही है।
हिंदू-मुस्लिमों को साथ लेकर चलने वाले संगठन एकता विकास मंच ने भी धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ आवाज उठाई।
एकता विकास मंच की तरफ से संगठन के संस्थापक सतीश चोपड़ा, मोहम्मद नाज़िम संगठन प्रवक्ता, अब्दुल सत्तार, संजय महाराष्ट्र से, शादाब गौरी अपने मित्रों के साथ मेरठ से, हनीफ राणा व उनके मित्र मुजफ्फरनगर से, इमरान इदरीस दिल्ली, नरेन्द्र शर्मा, मोहम्मद आरिफ, जितेंद्र त्रिपाठी, नीतू खान उनकी साथी इत्यादि इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आये।