रुखी रोटी को भी बाँट कर खाते हुये देखा मैंने,
सड़क किनारे वो भिखारी शहंशाह निकला।
वो राम की खिचड़ी भी खाता है,
रहीम की खीर भी खाता है,
वो भूखा है जनाब उसे,
कहाँ मजहब समझ आता है।
एकता विकास मंच एक ऐसा मंच हैं जहाँ सभी धर्मों को समान रूप से माना जाता है। ये मंच हिंदु, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई भाई की बात को पूरा करता है और भाईचारे के सन्देश को फैलाने का काम करता है।
आज एकता विकास मंच के संस्थापक सतीश चोपड़ा ने ख़बर 24 एक्सप्रेस से ख़ास बातचीत की।
सतीश चोपड़ा ने हमें बताया कि एकता विकास मंच देश के लगभग सभी प्रदेशों में सक्रिय है और इसके कार्यकर्त्ता दिन रात देश सेवा में लगे हैं।
सतीश चोपड़ा ने कहा कि आज देश को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीतिक साजिश हो रही है, लोगों को आपस में लड़वाया जा रहा है, देश में दलितों की हालत ऐसी हो गयी है कि जैसे वो इस देश के नागरिक ही नहीं हैं और ना वो हिन्दू हैं। यही मुसलमानों के साथ भी हो रहा है, शिया सुन्नी को आपस में लड़वाकर मज़हबी साजिश रची जा रही है, मुसलमानों से भेदभाव हो रहा है, उन्हें आतंकवादी बताने की साजिश इस देश की राजनीति का हिस्सा सी बनती जा रही हैं।
सतीश चोपड़ा का कहना है कि देश में गरीबी भुखमरी, बेरोजगारी चरम पर है देश का किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है, वो क़र्ज़ के तले दबा हुआ मौत को गले लगा रहा है लेकिन आज की राजनीति को गाय और तीन तलाक़ से फुर्सत मिले तो देश के बारे में बात करे और सोचें।
सतीश चोपड़ा ने कहा कि वो और उनका एकता विकास मंच देश को बंटने नहीं देंगे आपसी भाईचारे को टूटने नहीं देंगे, सतीश ने कहा कि उन्होंने अपनी सारी जिंदगी देश के नाम कर दी है और किसी भी कीमत पर भारत को पहले जैसा सुन्दर भारत बना के छोड़ेंगे एकता और भाईचारे की मिशाल को कभी ख़त्म नहीं होने देंगे।
पूरे भारत में एकता विकास मंच के कार्यकर्त्ता आपसी भाईचारे और इंसानियत का सन्देश दे रहे हैं। सतीश चोपड़ा ने कहा कि एकता विकास मंच गरीब, लाचार मरीजों की सेवा पीड़ितों के हक की आवाज को उठाते हैं, और स्लम बस्तियों के बच्चों को पढ़ाने की भी योजना पर काम चल रहा है जो धन के अभाव मैं रुका हुआ है।
उन्होंने कहा कि एकता विकास मंच महिलाओं के उत्थान का काम करता है, शिक्षा के क्षेत्र में काम करता है, आपसी भाईचारे को बनाये रखने के लिए काम करता है, गरीबों के लिए हर संभव मदद दिलाने में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी क्षेत्रों में दिन रात काम कर रहे हैं।
साथ ही सतीश चोपड़ा ने कहा कि बिना धन के कोई भी कार्य संभव नहीं है और यही कारण है कि एकता विकास मंच के लोग अपनी जेबों से, अपनी कमाई को लगा रहे हैं, उन्होंने कहा कि लोग मदद कर रहे हैं लेकिन कार्य इतना बड़ा है की एकता विकास मंच के कार्यकर्त्ता अपनी समस्त पूँजी भी देश हित में लगा दें वो फिर भी कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को आगे आना पड़ेगा और देश के लिए, गरीबों के लिए, आपसी भाईचारे को बनाने में मदद के लिए, महिलाओं के उत्थान के लिए, इन सभी कार्यों के लिए दान देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो सभी धर्मों के लोगों से विनती करते हैं कि सभी भाई बहन आगे आएं एकता विकास मंच की मुहिम का हिस्सा बनें इस देश को बनाने के भागीदार बनें, सतीश चोपड़ा ने कहा कि जितना हो सके दान दें 10, 20, 100, 1000, 10000 अपनी क्षमता के हिसाब से एकता विकास मंच को दान दे सकते हैं। सतीश चोपड़ा ने कहा कि जो भी दान की गयी रकम की जानकारी सभी को देंगे और ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से भी सबको बताएँगे साथ ही साथ वो हर रोज एक एक रूपये के खर्चों का हिसाब भी पूरे भारत को देंगे। सतीश चोपड़ा ने कहा कि वो चाहते हैं कि भारत का कोई भी नागरिक भूँखा ना सोये, भारत का कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे, भारत का कोई भी नागरिक बेरोजगार ना रहे, भारत की कोई भी महिला दहेज़ की बलि ना चढ़े, भारत में शिक्षा और रोजगार के सभी साधन बनें।
इसके लिए सतीश चोपड़ा ने एकता विकास मंच का अकाउंट नं० भी दिया और हेल्पलाइन नं० भी, आप सभी से अनुरोध है कि जो भी एकता विकास मंच की मदद करना चाहता है वो डिटेल नोट कर लें;
Contact No: +919873431000
पेटीएम से भी राशि दान की जा सकती है। +919873431000