Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / CBSE Board 10 वीं क्लास का रिजल्ट आया, दिल्ली फिस्सडी तो तिवेंद्रम सबसे आगे

CBSE Board 10 वीं क्लास का रिजल्ट आया, दिल्ली फिस्सडी तो तिवेंद्रम सबसे आगे

 

 

 
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
फिलहाल दिल्ली, देहरादून, इलाहाबाद, चेन्नई और त्रिवेंद्रम के रिजल्ट जारी हुए हैं।पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर का रिजल्ट 3 बजे के बात आने की खबर है। आपको बता दें कि पास प्रतिशत की इस दौड़ में दिल्ली सबसे पीछे है। ये रहे बाकी राज्यों के पास प्रतिशत की सूची-
त्रिवेंद्रम में सबसे अधिक 99.85 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

चेन्नई में पास प्रतिशत 99.62 है।

इलाहाबाद रीजन का रिजल्ट 98.23 है।

दिल्ली रीजन में 88.37% छात्र पास हुए हैं।

ओवरऑल में 2017 में 90.95% बच्चे पास हुए हैं जबकि पिछले साल 10वीं में पास होने वाले बच्चों की संख्या 96.91 प्रतिशत थी। पिछले बार के मुकाबले परिणाम में 5 फीसदी की गिरावट हुई है।

 

 

 

 

आपको बता दें कि छात्रों को सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी के एजुकेशन बायलॉज के पांच प्वाइंट के आधार पर राहत दी गई है। सीबीएसई प्रबंधन का कहना है कि बोर्ड मुख्यालय अथवा क्षेत्रीय कार्यालय में रिजल्ट से जुड़ी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। इसलिए छात्रों व अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वो बताए गए वेबसाइटों पर ही अपना रिजल्ट देखें।

मार्च 2017 में आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल बेस्ड परीक्षा में 7,81,463 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें 4,73,339 छात्र और 3,08,124 छात्राएं थीं। बोर्ड बेस्ड परीक्षा में कुल 8,86,506 विद्यार्थी बैठे थे, जिसमें 5,15,891 छात्र और 3,70,615 छात्राएं थीं।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळ – खंडवा दरम्यान OMS विशेष तपासणी गाडीचे यशस्वी संचालन

रेल्वे सुरक्षेला बळकटी देण्याच्या आणि पायाभूत सुविधांची विश्वासार्हता सुनिश्चित करण्याच्या दृष्टीने मध्य रेल्वेच्या भुसावळ विभागाने …

3 comments

  1. Suraj Singh Rajora

    बेचारा केजरीवाल 3 साल दिली बेहाल

  2. I knew it

  3. hahaha kejriwal besharm kejriwal

Leave a Reply