Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / सेंसेक्स ने छुआ पहली बार 31 हज़ार का जादुई आंकड़ा, निफ्टी ने भी लगायी छलांग

सेंसेक्स ने छुआ पहली बार 31 हज़ार का जादुई आंकड़ा, निफ्टी ने भी लगायी छलांग

 

 

 
शेयर बाजार पहली बार रिकॉर्ड स्तर पर पार हुआ। सेंसेक्स जहां 31 हजार, वहीं निफ्टी भी 9600 के पार पहुंच गया है। मार्केट के इस स्तर पर पहुंचने के कई प्रमुख कारण हैं, जिनमें सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 31,005 पर पहुंच गया है। 50 शेयरों वाला निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 9,540 के स्तर पर खुला है। इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार को 30,750 और निफ्टी 9,509 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपये की मजबूती का सिलसिला बरकरार है।

डॉलर के मुकाबले रुपया पैसे की बढ़त के साथके स्तर पर खुला है। रुपया 5 पैसे मजबूत होकर 64.56 पर खुला है। वहीं, कारोबारी सत्र में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 64.61 पर बंद हुआ था।
मौसम विभाग ने इस साल देश में अच्छे मानसून की संभावना व्यक्त की है। इस वजह से किसानों को लाभ मिलेगा और दाल व सब्जियों की कीमतें कम होने की संभावना है, जिससे महंगाई को नियंत्रण करने में सरकार को आसानी होगी।

ओपेक देशों द्वारा पेट्रोल की कीमतों में कमी की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे पेट्रोल अगले पांच सालों में अपने सबसे निचले स्तर 30 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच सकता है।
अमेरिकी फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी करने से इंकार कर दिया है। इससे विदेशी निवेशकों को ज्यादा पैसा नहीं देना होगा और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत स्थिर रहेगी।
विदेशी निवेशक द्वारा भारत में निवेश करना पूरे विश्व में सबसे पसंदीदा जगह बन गया है, जिसकी वजह से पिछले दो सालो में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश देखा गया है। पिछले वित्त वर्ष में देश में 62.3 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश हुआ था।

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply