करो या मरो को स्थिति में दिल्ली का संभलकर और अच्छे से खेलना इस बात का संकेत है कि दिल्ली के खिलाड़ियों में जीतने का जज्बा है तभी तो वो अब अपने सभी मैच लगातार जीत रहे हैं और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली और पुणे के बीच दिल्ली में खेले गए मैच में डेयरडेविल्स ने सुपरजायंट को 7 रन से मात दी। मनोज तिवारी की अर्धशतकीय पारी भी पुणे को जीत नहीं दिला सकी। अंतिम ओवर में जीते के लिए दिल्ली को 25 रन की दरकार थी। मनोज तिवारी ने कमिंस की पहली दो गेंदों में लगातार 2 छक्के जड़कर पुणे की आशाओं को जगाया लेकिन उसके बाद कोई कमाल नहीं दिखा सके। पुणे लक्ष्य से 8 रन पीछे रह गई और दिल्ली ने 7 रन के अंतर से जीत हासिल कर ली। करुण नायर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।