यूरोपियन यूनियन के समर्थक इमैन्युअल मैक्रों ने राष्ट्रपति पद के लिए रन ऑफ इलेक्शन में धुर दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वी मैरीन ल पेन को हराकर जीत दर्ज कर ली है। उनकी इस जीत पर विश्व नेताओं और अन्य राजनीतिक दिग्गजों की तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं।
मैक्रों की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘इमैन्युअल मैक्रों को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत पर बधाई।’ ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मैं भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा, ‘बधाइयां, इमैन्युअल मैक्रों। आपकी जीत मजबूत और एकीकृत यूरोप व फ्रांस-जर्मन मित्रता के लिए एक जीत है ।’ ब्रिटेन के पीएम आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘फ्रांस के निर्वाचित राष्ट्रपति को उनकी सफलता पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री हार्दिक मुबारकबाद देती हैं। फ्रांस हमारे सबसे करीबी सहयोगियों में से एक है और हम नए राष्ट्रपति के साथ व्यापक साझा प्रतिबद्धताओं पर काम करने को लेकर आशान्वित हैं।’
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जॉन क्लाउडे जंकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रसन्नता है कि फ्रांस ने एकल यूरोप का भविष्य चुना।’ यूरोपियन यूनियन परिषद के अध्यक्ष डॉनाल्ड टस्क ने मैक्रों को यह कहते हुए बधाई दी कि फ्रांस ने ‘स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व’ को चुना है।
यूरोपीय संसद के अध्यक्ष एंटोनियो तजानी ने कहा, ‘हमें यूरोपीय संघ में फ्रांस से विश्वास मत मिला है ।’ वहीं, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा, ‘राष्ट्रपति के रुप में मैक्रों की जीत यूरोपीय संघ के प्रति विश्वास मत प्रदर्शित करती है ।’ कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह ‘अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने, साइंस और टेक्नॉलजी में सहयोग को बढ़ावा देने और अटलांटिक के दोनों तरफ अच्छी नौकरियां उत्पन्न करने के लिए’ मैक्रों के साथ ‘प्रगतिशील एजेंडे’ पर काम करना चाहते हैं।
वहीं, स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानो रजोय ने एक ट्वीट में कहा, ‘फ्रांस के नए राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को बधाई। हमें अस्थिर, समृद्ध और अधिक एकीकृत यूरोप बनाने के लिए फ्रांस और स्पेन में काम करना चाहिए।’