बॉलिवुड मूवी ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में जो सेवन वंडर पार्क दिखाया गया है, ठीक उसी तरह का एक पार्क दिल्ली में भी बनाया जाएगा। दुनिया के सात अजूबों को देखने की चाह रखने वालों को इनके दीदार दिल्ली में ही हो जाएंगे। इसका बीड़ा साउथ एमसीडी ने उठाया है। अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में यह दिल्ली का सबसे बड़ा सेल्फी पॉइंट भी बन सकता है।
साउथ एमसीडी कमिश्नर पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि यह शानदार पार्क सराय काले खां और मिलेनियम पार्क के बीच में बनाया जाएगा। इस प्रॉजेक्ट से जुड़े एक दूसरे सीनियर अफसर ने बताया कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में जो पार्क दिखाया गया है, वह राजस्थान के कोटा में बना है। इस पार्क को देखने के लिए कुछ समय पहले साउथ एमसीडी की एक टीम भी वहां गई थी। टीम ने वहां पार्क को बनाने वाले विभागीय अधिकारियों से इसके बारे में तमाम तरह की जानकारियां जुटाईं। इसमें यह भी पता लगाया गया कि अगर लोगों को हम ये सात अजूबे दिल्ली में ही दिखाएं तो इसमें लगभग कितना खर्च आएगा।
पता लगा कि कोटा वाले सेवन वंडर पार्क को बनाने के लिए करीब पांच करोड़ रुपये का खर्चा आया था। इस बजट में इस पार्क ने बॉलिवुड की एक मूवी में जगह पा ली। इसी मूवी से प्रेरणा लेते हुए साउथ एमसीडी ने भी अपने इलाके में इस तरह के पार्क को बनाने की सोची। इसमें ताजमहल, ऐफिल टावर, गीजा का पिरामिड, स्टेचू ऑफ लिबर्टी, पीसा की मीनार, कोसोलियम ऑफ रोम और रिडीमर द क्राइस्ट लोगों को दिल्ली में ही दिखाए जा सकें।
प्राइम लोकेशन की बात आई तो कई विकल्पों पर विचार हुआ। लेकिन अंत में सराय काले खां रेलवे स्टेशन से मिलेनियम पार्क के बीच की जगह फाइनल हुई। इसकी कई वजह रहीं। यह रिंग रोड से लगा हुआ है, जहां दिल्ली और बाहर से आने-जाने वाले लोगों को भी इस पार्क का नजारा रोमांचित करेगा। यहां रोड ट्रैफिक की भी समस्या नहीं होगी। इसी वजह से इस जगह को फाइनल कर लिया गया है। माना जा रहा है कि इसे बनाने में करीब सात करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर भी कर दिया जाएगा।