मुंबई इंडियंस (212/3) ने दिल्ली डेयरडेविल्स को (66/10) को 146 रन से हराया, खेल के हर क्षेत्र फिसड्डी साबित हुई दिल्ली।
पिछले दो मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली को सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मुंबई ने दिल्ली को 146 रन के अंतर से मात दी। यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार है। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 13.4 ओवर में 66 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई के गेंदबाजों के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। करुण नायर दिल्ली की ओर से सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 21 रन बनाए। मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा रहे। भज्जी ने 22 रन देकर तो शर्मा ने 11 रन खर्च कर दिल्ली के तीन विकेट हासिल किए।
इसके अलावा मलिंगा को 2 , बुमराह और मैक्लेघन को 1-1 विकेट हासिल हुआ। पिछले मैच में दिल्ली की जीत के हीरो रहे संजू सैमसन और ऋषभ पंत आज खाता भी नहीं खोल सके। दिल्ली की पारी में शुरु से अंत तक विकेटों की पतझड़ लगी रही। लिंडल सिमंस को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।