आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 10 विकेट खोकर 17.1 ओवर में 67 रन बनाए। दिल्ली के 68 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब ने बिना कोई विकेट खोए 7.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। मार्टिन गुप्टिल ने 50 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं हाशिम आमला ने उनका अच्छा साथ दिया। वह भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही पंजाब लीग तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही दिल्ली के आईपीएल सफर पर यहीं विराम लग गया।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही टीम को पहला झटका सैम बिलिंग्स के रूप में लगा वह बिना खाता खोले ही विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों के आगे दिल्ली का हर बल्लेबाज पस्त नजर आया।
संजू सैमसन आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। वह 5 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर मोहित शर्मा को कैच दे बैठे। संदीप शर्मा ने श्रेयस अय्यर को आउट कर अपनी तीसरा शिकार बनाया। वह सिर्फ 6 रन ही बना सके। छठे ओवर में करुण नायर (11) अक्षर पटेल की गेंद पर चलते बने। इसके बाद दिल्ली की टीम बैकफुट पर आ गई। महज 33 रन के स्कोर पर टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं। छठा विकेट क्रिस मॉरिस के रूप में लगा वह अक्षर पटेल की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए। वरुण एरॉन ने कोरी एंडरसन को आउट कर दिल्ली के अरमानों पर पानी फेर दिया, वह 14वें ओवर में आउट होने वाले दिल्ली के सातवें बल्लेबाज थे।
दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम था। दोनों को अपने पिछले मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी।
जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम की ताकत उसकी तेज धारधार गेंदबाजी है। उनके पास पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, क्रिस मॉरिस और कोरी एंडरसन जैसे गेंदबाज हैं। अगर दिल्ली की टीम इस मैच में हार जाती है तो इस लीग में उसके प्ले ऑफ में बने रहने की दरवाजे बंद हो जाएंगे।
पंजाब की बल्लेबाजी उनकी ताकत है। पिछले मैच में शॉन मार्श ने 84 रन की पारी खेली थी। हालांकि कप्तान ग्लेन मैक्सवैल और ईयॉन मॉर्गन को भी इस मैच में बल्लेबाजी के जरिए कमाल दिखाना होगा।
पंजाब को गेंदबाजी के मोर्चे पर सुधार करना होगा जो हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा था। इस मैच में कप्तान मैक्सवेल ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा और अक्षर पटेल और के.सी करिय्पपा जैसे गेंदबाजों के जरिए मैच अपने कब्जे में लेना चाहेंगे।