Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / बॉलीवुड की ये हॉट बाला मायानगरी के एक उद्धोगपति के बेटे के साथ कर रही हैं डेट

बॉलीवुड की ये हॉट बाला मायानगरी के एक उद्धोगपति के बेटे के साथ कर रही हैं डेट

 

 

 

 

बॉलीवुड की ये हॉट बाला मायानगरी के एक उद्धोगपति के बेटे के साथ डेट कर रही हैं। बॉलीवुड की ये हॉट सेक्सी सेलिब्रिटी और कोई नहीं युवा नौजवानों के दिलों की धड़कन अलिसा खान हैं। अलिसा खान अपने हॉट अंदाज के लिए तो जानी ही जाती हैं इसके अलावा कई विवाद भी इनसे जुड़े हैं।

आपको बता दें कि 2016 में अलिसा खान की शादी बॉलीवुड में बतौर प्रड्यूसर काम कर रहे लव कपूर के साथ हुई थी लेकिन रिश्ता परवान चढ़ने से पहले ही ख़त्म हो गया। अलिसा और लव का रिश्ता मात्र 3 महीने ही चल पाया और दोनों अलग हो गए।

 

 

 

लेकिन अभी पता चला कि अलिसा के दिल को कोई भा गया है। अलिसा के मुताबिक वो मुंम्बई के स्टील उद्धोगपति के बेटे हैं जिनका नाम आफ़ताब है। वो आजकल आफ़ताब के साथ डेट कर रही हैं और हो सकता है कि वो जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध जाएँ।

 

 

अलिसा खान दिल की बहुत ही अच्छी और जिन्दा दिल इंसान हैं लेकिन उनके साथ विवाद भी उतने ही जुड़े हैं यहाँ तक कि उनको 2016 में कॉन्ट्रोवर्शियल अवार्ड से भी नवाजा गया। बॉलीवुड की ये हॉट बाला रॉयल फैमिली से आती हैं सैफ अली खान के बाद इनको बॉलीवुड का दूसरा नवाब कहा जाता है।

 

 

अपने बेहद बोल्ड अंदाज और जिंदादिली से अपनी फैनफॉलोइंग को बढ़ाती जा रही अलिसा खान की चर्चा हर जगह है और जल्दी ही बॉलीवुड में कुछ और बड़े प्रोजेक्ट करने जा रही हैं लेकिन फिलहाल सबसे बड़ी न्यूज़ यही है कि अलिसा खान को आफताब पसंद आ गए हैं और वो लवने आफ़ताब के साथ काफी खुश नज़र आ रही हैं।

 

 

खैर हमारी दुआएँ अलिसा खान के साथ हैं वो जो भी करती हैं अपने दिल से करती हैं, हम तो बस यही कहेंगे कि अलिसा खान आपको हर कदम पर सफलता मिले आप जो भी करें जहाँ भी जाएँ आपका नाम हो और आप हमेशा ऐसे ही हिट रहें फिट रहें।

 

 
…….

 

Exclusive

Entertainment Desk

Khabar24 Express


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

YouTuber Ashish Chanchlani की ऐसी मांग, Court ने महाराष्ट्र-असम सरकार से मांगा जवाब

यूट्यूबर आशीष चंचलानी की याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र और असम सरकार से …

2 comments

  1. Hamare dilo par pani fer diya maidam

  2. Kya gazab dha raho ho mohtarma Alisa Ji

Leave a Reply