Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बिजनौर की 26 वर्षीय ललिता रहस्यमयी तरीके से गंगा किनारे लापता — सगाई के एक हफ्ते बाद गायब हुई UPSC अभ्यर्थी, पुलिस के हाथ खाली

बिजनौर की 26 वर्षीय ललिता रहस्यमयी तरीके से गंगा किनारे लापता — सगाई के एक हफ्ते बाद गायब हुई UPSC अभ्यर्थी, पुलिस के हाथ खाली


सपनों से भरी जिंदगी, उज्जवल करियर और खुशहाल सगाई… फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि गंगा किनारे गुम हो गई ललिता सिंह? पुलिस की जांच में उठ रहे हैं कई सवाल।


Zishan Alam Report बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसी खबर आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। 26 साल की ललिता सिंह, जो UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थी, अचानक गंगा किनारे रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई।

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि ललिता की सगाई एक हफ्ते पहले ही एक डॉक्टर से हुई थी और घर में चारों तरफ खुशियों का माहौल था। लेकिन सोमवार की सुबह ने इन खुशियों को मातम में बदल दिया।

सुबह की सैर और फिर गुमशुदगी
जानकारी के मुताबिक, ललिता सोमवार की सुबह अपनी चचेरी बहन अक्षी के साथ बिजनौर बैराज के पास मॉर्निंग वॉक पर गई थी।
अक्षी ने बताया कि ललिता अचानक रेलिंग की तरफ बढ़ी, और कुछ ही सेकंड में वह आंखों से ओझल हो गई।
अक्षी ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह खुद गिरते-गिरते बची।

घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है।
ललिता के पिता ने बताया कि वह हमेशा से शांत और पढ़ाई में गंभीर रहने वाली लड़की थी। उसने चांदपुर के कन्या वैदिक इंटर कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की थी, फिर दरबाड़ा कॉलेज से बीएससी और IIT कानपुर से MCA की डिग्री ली थी।
वह दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर दो साल तक UPSC की तैयारी कर चुकी थी और फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज ले रही थी।

पुलिस की सर्च टीम गंगा में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बैराज के गेट नंबर 24 और 25 को बंद करा दिया ताकि पानी का बहाव रोका जा सके और सर्च ऑपरेशन में मदद मिल सके।
गोताखोरों की टीम लगातार तलाश कर रही है, लेकिन अब तक ललिता का कोई सुराग नहीं मिला है।

क्या था ललिता के दिमाग में चल रहा तूफान?
पुलिस के अनुसार, फिलहाल किसी साजिश या आत्महत्या दोनों ही कोणों को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।
घरवालों ने भी बताया कि ललिता पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान थी, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा सकती है।

ललिता सिंह का केस अब एक रहस्य बन गया है।
एक होनहार छात्रा, एक खुशहाल सगाई और उज्जवल भविष्य फिर अचानक ये सब क्यों खत्म हो गया? क्या यह किसी मानसिक दबाव, सपनों के बोझ, या किसी छिपे राज़ का परिणाम है? जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है, लेकिन फिलहाल ये सवाल पूरे जिले को परेशान कर रहा है।



ललिता की ये कहानी सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि एक सोचने पर मजबूर कर देने वाला सवाल है क्या हम सपनों की दौड़ में कहीं अपनी शांति खो बैठे हैं?

ऐसी ही सच्ची और सनसनीखेज खबरों के लिए पढ़ते रहिए
Khabar 24 Express – नई सोच, नया भारत।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading