“AQI 800 पार, अस्पतालों में बढ़े मरीज वैज्ञानिक बोले “हर सांस के साथ मौत करीब आ रही”, लेकिन सरकार कहती है “सब ठीक है”
दिल्ली इस वक्त एक अदृश्य आपदा से गुजर रही है। हवा में इतना ज़हर घुल चुका है कि राजधानी की फिज़ा अब जानलेवा बन गई है। प्रदूषण का स्तर 700 से 800 AQI तक पहुंच गया है — यानी सांस लेना भी खतरनाक हो चुका है। लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का दावा है कि हालात “नियंत्रण में” हैं।
हकीकत: ग्राउंड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि सरकारी आंकड़ों और असल हालात में बड़ा फर्क है। एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन या तो बंद हैं या पेड़ों के पीछे छिपा दिए गए हैं ताकि असली डेटा सामने न आए। सरकारी वेबसाइट पर जो आंकड़े दिखाए जा रहे हैं, वो “300-400 AQI” के बीच हैं — जबकि असलियत में हवा जहर से भर चुकी है।
दिल्ली के अस्पतालों में हाहाकार:
सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दमा, साइनस, एलर्जी, आंखों में जलन और गले में खराश अब लगभग हर घर की कहानी बन चुके हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ये अचानक मौत नहीं, बल्कि “धीमी हत्या” है जो हर सांस के साथ हो रही है।
वैज्ञानिकों की चेतावनी:
विशेषज्ञों के अनुसार हवा में मौजूद PM2.5 और PM10 जैसे सूक्ष्म कण सीधे फेफड़ों में जाकर खून के जरिए पूरे शरीर में फैल जाते हैं। इससे सूजन होती है, जो आगे चलकर दिल के दौरे, स्ट्रोक, कैंसर और लंग डिजीज का कारण बनती है।
यानि अब दिल्ली की हवा सीधे शरीर पर हमला कर रही है।
सरकार के रवैये पर सवाल:
रेखा गुप्ता सरकार दावा कर रही है कि “पिछले साल से हालात बेहतर हैं।” लेकिन सवाल ये है — क्या मौतों की तुलना की जा सकती है? क्या बच्चों की सांसों की कीमत किसी आंकड़े से तय की जा सकती है?
लोग अब मास्क पहनकर घरों में सो रहे हैं। एयर प्यूरीफायर भी जवाब देने लगे हैं। हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि आंखें जल रही हैं और गले में दर्द सामान्य हो गया है।
जनता के मन में गूंजता सवाल:
क्या रेखा गुप्ता खुद एक घंटे के लिए बिना मास्क दिल्ली की सड़कों पर निकल सकती हैं?
अगर नहीं, तो कैसे कह सकती हैं कि “सब ठीक है”?
दिल्ली बीमार है — लेकिन सरकार आंकड़ों के मेकअप में व्यस्त है। फैक्ट्रियां अब भी धुआं उगल रही हैं, पुराने ट्रक अब भी सड़कों पर हैं, और कंस्ट्रक्शन साइट्स अब भी धूल उड़ा रही हैं।
कब जागेगी सरकार?
लोग पूछ रहे हैं — क्या सरकार सच्चाई छिपाकर वाहवाही बटोरना चाहती है या दिल्ली के लोगों की जान बचाना?
हर दिन, हर सांस अब एक जंग बन चुकी है।
Conclusion:
अब वक्त आ गया है कि दिल्ली की सरकार ज़मीन पर उतरे और लोगों की सांसों के लिए ठोस कदम उठाए। क्योंकि अब दिल्ली सांस नहीं ले पा रही… दिल्ली बीमार है।
Tags:
Delhi Pollution 2025, CM Rekha Gupta, Delhi AQI 800, Delhi Air Quality News, Delhi Smog Crisis, Delhi Government Criticism, Delhi Hospitals, PM2.5 Danger, Delhi Environment Emergency
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Hindi News – Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines, current affairs, cricket, sports, business and cinema, Latest Hindi News, Breaking News in Hindi, Bollywood Gossip, Bollywood News, Top Hindi News Channel, Khabar 24 Express Live TV, Khabar24, Khabar24 Express