Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / हार की हैट्रिक के बावजूद भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, किस्मत ने लिखा नया इतिहास | ICC Women’s World Cup 2025

हार की हैट्रिक के बावजूद भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, किस्मत ने लिखा नया इतिहास | ICC Women’s World Cup 2025



“तीन हार के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, ICC Women’s World Cup 2025 में बनी विश्व चैंपियन। जानिए कैसे बदला खेल का पासा।”

हार की हैट्रिक के बावजूद भारतीय महिला टीम बनी विश्व चैंपियन, किस्मत ने लिखा नया इतिहास:

क्रिकेट की दुनिया में आज हम जिस कहानी की बात कर रहे हैं, वो किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। हार की हैट्रिक झेलने के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। किस्मत ने भी इस बार नीले रंग में लिखा नया इतिहास — और भारत बन गया ICC Women’s World Cup 2025 का नया चैंपियन।

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शुरुआती दौर में औसत रहा। भारत ने लीग स्टेज में तीन लगातार मैच हारे — साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से। एक मुकाबला बारिश में धुल गया और सिर्फ तीन मैचों में ही जीत दर्ज की, लेकिन नेट रन रेट के दम पर टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।


सेमीफाइनल में हुआ करिश्मा

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला था सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ठोक डाले 338 रन — जो महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था।
स्टार ओपनर प्रतिका रावल पहले ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर थीं, और शुरुआत में शेफाली वर्मा भी जल्दी आउट हो गईं।

लेकिन इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने शतक ठोककर मुकाबले को पलट दिया, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार पारी खेली। भारत ने 339 रन का लक्ष्य चेज कर महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा सफल रन चेज़ दर्ज किया।


फाइनल में किस्मत ने लिखी नई कहानी

फाइनल में भारत का सामना हुआ उस टीम से जिसने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा पांच मैच जीते थे — साउथ अफ्रीका। इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका को भारतीय टीम ने हर मोर्चे पर पछाड़ दिया।
टीम इंडिया ने जीत के साथ इतिहास रच दिया — तीन मैच हारने के बाद विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनकर।


बेटियों का जज़्बा, देश का गर्व

कहते हैं ना — जोश, जुनून और जज़्बे के आगे किस्मत भी झुक जाती है। भारतीय बेटियों ने इस कहावत को फिर सच कर दिखाया। इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिनाइयाँ जीत की सीढ़ी होती हैं, और हार से ही निकलती है जीत की सबसे बड़ी कहानी।

अगर आपको भारतीय महिला टीम की ये प्रेरणादायक कहानी पसंद आई हो तो इस खबर को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और Khabar 24 Express से जुड़े रहें — क्योंकि हम लाते हैं हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सबसे सटीक


Tags:
Indian Women’s Cricket Team, ICC Women’s World Cup 2025, Women Cricket Final, Harmanpreet Kaur, Jemimah Rodrigues, India Champion, Women Cricket History



Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

बेहोशी की हालत में गोविंदा को आधी रात अस्पताल में कराया गया एडमिट, एक दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे एक्टर

Leave a Reply

Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading