साबला क्षेत्र में दो माह के एक बच्चे में एचएमपीवी वायरस के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्चे का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज चल रहा है।
बता दें कि कोरोना जैसा चीनी वायरस भारत में आ पहुंचा है। देश में तीसरा मरीज डूंगरपुर जिले के साबला क्षेत्र में दो माह के बच्चे में दिखा है। हालांकि अभी बच्चे में लगातार रिकवरी होने के कारण ठीक है लेकिन पिछले 12 दिनों से गुजरात के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखकर ईलाज किया जा रहा था।
जिले के साबला कस्बे में एक दो माह के बच्चे में कोरोना जैसे एचएमपीवी वायरस के लक्षण देखने को मिले है। बच्चे का फिलहाल गुजरात के निजी अस्पताल में ईलाज भी चल रहा है। करीब 12 दिन तक वेटिलेटर में रखने के बाद अब बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में राजस्थान और डूंगरपुर चिकित्सा विभाग की ओर से कोई अधिकत जानकारी नही मिली है। दरअसल साबला क्षेत्र में दो माह के बच्चे में सर्दी, जुकाम और खांसी से पीडित था। उसके माता—पिता प्राथमिक उपचार में राहत नही मिलने पर उसे गुजरात के मोडासा जिले में निजी अस्पताल में ले गए थे। जहां पर तीन दिन तक ईलाज करने के बाद राहत नही मिलने पर उसे मोडासा से अहमदाबाद के ऑरेंज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालात गंभीर होने के कारण उसे 12 दिन वेटिलेटर में रखा गया है। जहां पर अब उसके हालात में सुधार होने के बाद वेटिलेटर हटाकर सामान्य वार्ड में रखा गया है। डाक्टरों ने बताया कि उसके प्री मोच्यूर डिलेवरी होने के कारण फैफडे का विकास भी पूर्ण नही हुआ था। जन्म के बाद से श्वास और फैफडे संबंधित रोग से ग्रसित रहा है। ऐसे में इम्युनिटी कमजोर होने के कारण उसे फलू की बीमारी एक दम प्रभावित कर दिया। इसी कररण उसके शरीर में एचएमपीवी जैसे लक्षण देखने को मिल रहे है। जो सामान्य फलू से मिलते—जुलते है। अहमदाबाद के निजी अस्पताल में ईलाज के बाद बच्चे के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो गया है। अधिकारिक रुप से वायरल से ग्रसित होने की पुष्टि अहमदाबाद चिकित्सा प्रशासन की ओर से नही की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट : जगदीश तेली
लोकेशन : डूंगरपुर, राजस्थान