नागपुर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नागपुर के व्यस्त गांधी बाग में रविवार देर रात दिल दहलाने वाली घटना घटी। बाइक सवार तीन हमलावरों ने धारदार हथियार से दो भाइयों पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने हमले के पीछे पारिवारिक विवाद होने का संदेह जताया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रवि राठौड़ के रूप में हुई है और वह पारडी इलाके का रिक्शा चालक है। वहीं रवि के भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे मेयो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, परिवारों के बीच पहले से चल रहे झगड़े के कारण राठौड़ बंधुओं को निशाना बनाया गया था, इस दौरान रवि ने हस्तक्षेप किया था। रवि की संलिप्तता से नाराज हमलावरों ने रात करीब 10 बजकर 55 मिनट पर भाइयों पर हमला कर दिया। गांधीबाग के पास दोनों भाइयों को निशाना बनाया गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीन हमलावर अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर आए और धारदार हथियारों से अचानक हमला कर दिया। बता दें कि अचानक हुए हमले के कारण दोनों भाई अपना बचाव नहीं कर सके। इस भीषण घटना को देखने वाले राहगीरों ने तुरंत निकटतम तहसील पुलिस स्टेशन को सूचित किया। जो अपराध स्थल से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है। कुछ ही मिनटों में पुलिस पहुंची और घायलों को मेयो अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल रवि को वहां पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उसके भाई का तत्काल इलाज चल रहा है।
तहसील पुलिस ने संदिग्ध अभिषेक राठौड़ और सोनू राठौड़ की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चला सका है। जांच एजेंसियां हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं। विस्तृत जांच चल रही है और पुलिस संदिग्धों या घटना के बारे में जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति से आगे आने की अपील कर रही है।