जैसे ही पुलिस का ख्याल मन में आता है तो कहीं न कहीं पुलिस की दूसरी छवि सामने आती है। इसका मुख्य कारण है भ्रष्टाचार। लेकिन जैसे लोग एक समान नहीं होते, ईमानदार नहीं होते। ऐसे ही हर पुलिस वाला भ्रष्ट नहीं होता है।
कितने पुलिसवाले ऐसे हैं जो अपनी जॉब से भी कहीं ज्यादा काम कर जाते हैं। वे अपनी परवाह किये बगैर ऐसी कितनी मानवता की मिसाले पेश कर जाते हैं जिनकी कीमत हम कभी चुका भी नहीं सकते हैं।
एक ऐसी ही घटना हम आज आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर, देखकर आप भी पुलिस पर गर्व कर उठेंगे।
घटना छिंदवाड़ा जिले की है। जहां एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव में रंगा हुआ था वहीं अत्यधिक बारिश के चलते दमुआ मुख्य मार्ग पर लेंस लाईड के चलते रास्ता बाधित हो गया। बड़ी चट्टान गिर जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो
गया। जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी डुंगरिया सुरेंद्र यादव स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्वयं मोर्चा संभालते हुए साथियों के साथ हथौड़े से चट्टान तोड़ते नज़र आये।
चौकी प्रभारी व उनकी टीम के साथियों ने चट्टान तोड़कर अवरुद्ध मार्ग को साफ कर यातायात को बहाल किया। इसी को कहते है देशभक्ति जनसेवा।
चौकी प्रभारी ने पत्थर हटाने के लिए मशीन या किसी अन्य मदद का इंतजार नहीं किया। वे खुद से शुरू हो गए और जल्द ही यातायात को बहाल करवा दिया। ऐसे पुलिस वालों के हौसले और जज्बे को दिल से सलाम करने का मन करता है।
गौरतलब हो कि दमुआ क्षेत्र में भारी बारिश का सिलसिला पिछले 24 घंटे से जारी है ऐसे में सड़क के किनारे बनी पहाड़ों से लगातार लैंडस्लाइडिंग हो रही थी हालांकि कुछ जगह ऐसी है जहां पहाड़ सड़क से करीब में है वही ऐसी जगह पर लगातार पत्थर सड़क पर आकर गिर रहे हैं जो हादसों का कारण ही बन सकते हैं इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
छिंदवाड़ा से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए धीरज सिंह चंदेल की रिपोर्ट