डूंगरपुर,राजस्थान
सभी संबंधितों की जानकारी एतद्द्वारा अधिसूचित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा अब डाकघर बचत बैंक खाताधारकों के लिये 500/- रूपये न्यूनतम इतिशेष बनाये रखना निर्धारित किया गया है।
अधीक्षक डाकघर मण्डल डंूगरपुर ने बताया कि इस न्यूनतम राशि को बनायें रखने में विफल रहने पर 100/- रूपये वार्षिक रख-रखाव शुल्क की कटौती की जाएगी तथा इस प्रकार शुल्क की कटौती के पश्चात् यदि इति शेष शून्य हो जाता है तो ऐसा खाता स्वतः ही बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे खातों जिनमें 500/- रूपयें से कम शेष है, तो खाताधारकों से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिये अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2020 से पूर्व ही इतिशेष (बैलेन्स) को 500/-रूपये या उससे अधिक कर ले।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली