ऑडियो संदेश से मास्क एवं सोशल डिस्टेंस अपनाने की होगी अपील
कलक्टर काना राम ने कोरोना जागरूकता के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘‘ अभियान के लिए रथ को हरी झंड़ी दिखाकर अभियान का आगाज़ किया।
मंगलवार को जिला कलेक्टेªट परिसर में जिला कलक्टर काना राम ने हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए डूंगरपुर नगर परिषद् क्षेत्र में ‘नो मास्क, नो एंट्री’ हेतु जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखाई। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, सहायक निदेशक जनसंपर्क छाया चौबीसा, नगरपरिषद् आयुक्त नरपतसिंह, विधिक अधिकारी गणेशलाल खराड़ी, नगरपरिषद् कार्मिक सहित अन्य मौजूद रहें।
थ्री व्हीलर ऑडियों सिस्टम जागरूकता रथ में कोरोना से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर ‘नो मास्क नो एंट्री’, स्वयं, परिवार एवं अपनों के स्वास्थ्य का ध्यान रख कोरोना से बचाव, एक भी भूल परेशानी का सबब ना बने, समारोह, आयोजन एवं भीड़-भाड से दूर रहने, दो गज की दूरी का पूर्ण पालन करने आदि संदेश देने वाले रथ को रवाना किया। यह जागरूकता रथ नगरपरिषद् क्षेत्र डूंगरपुर में अपील कर जागरूकता संदेश प्रसारित करेगा। इसके माध्यम से ‘‘बिना मास्क प्रवेश वर्जित‘‘ का पालन करना अति आवश्यक है तथा सरकार की मंशा जनता को जागरूक करने के साथ-साथ जनता के जीवन की रक्षा करना भी है, समझाना है।
डुंगरपुर से खबर24एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ जगदीश तेली की रिपोर्ट