पहली नज़र में ये मामला आत्महत्या लग रहा था लेकिन हमने आपको बताया था कि ये फ़िल्म के विरोध में आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। ये हत्या फ़िल्म की वजह से है या कुछ और वजह से? ये निष्पक्ष जांच से सामने आ सकता है। लेकिन अभी पुलिस भी इसको हत्या ही मान रही है।
आपको बता दें कि कल जयपुर के पास नाहरगढ़ किले की दीवार से एक युवक की लाश लटकी हुई मिली थी जिसके पास ही पत्थर पर एक मैसेज लिखा था जिसपर लिखा था कि “किले पर हम सिर्फ पुतले ही नहीं लटकाते पद्मावती” और इस लाश को बिलकुल ऐसे लटकाया हुआ था कि जिससे कि ये आत्महत्या साबित हो सके और फ़िल्म को पद्मावती से जोड़कर देखा जा सके। लेकिन जिसने भी ये किया वो ये भूल गया कि एक दिन इसका खुलासा हो सकता है।
तो अब नाहरगढ किले की दीवार पर शुक्रवार को लटकी मिली लाश के मामले मेें एक नया तोड आ गया है। ज्ञातव्य है कि जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के नाहरी का नाका में रहने वाले चेतन सैनी की लाश नाहरगढ किले की दीवार से लटकी मिली थी। वहां पास में पडे पत्थरों पर पद्मावती फिल्म के विरोध की भी बातें लिखी थी। इसी कारण से मामले को पद्मावती विरोध से जोडकर देखा जा रहा था। लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में पाया गया कि चट्टानों और पत्थरों पर कुछ ऐसी भडकाऊ बातें भी लिखी हुई हैं, जो इस ओर इशारा कर रही है कि चेतन ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी।
मामले की पडताल की गई तो वहां 10 और चट्टानों-पत्थरों पर कुछ भडकाऊ बातें लिखी मिली। पहले वह चट्टान सामने आई थी, जिस पर लिखा था कि हम सिर्फ पुतले नहीं लटकाते पद्मावती। लेकिन पत्थर पर लिखी यह बात अधूरी थी। एक अन्य चट्टान पर पद्मावती फिल्म का विरोध कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए लिखा था पद्मावती का विरोध करने वालो, हम किले से सिर्फ पुतले नहीं लटकाते। पास ही कि एक अन्य चट्टान पर इस हत्या को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई। उस चट्टान पर लिखा था कि हर काफिर का यही हाल होगा, जो काफिर को मारेगा, अल्लाह को प्यारा होगा, हम पुतले नहीं लटकाते, अल्लाह के बंदे… जिन्होंने भी ये किया वो बड़े ही शातिराना ढंग से करना चाह रहे थे लेकिन कई चूक कर बैठे।
इस मामले को पहले आत्महत्या और फिर सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई है। अब पुलिस भी इन्हीं सूत्रों पर जांच कर रही है और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
*****
रिपोर्ट: जगदीश जी तेली
न्यूज़ डेस्क: ख़बर 24 एक्सप्रेस, राजस्थान