Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / बेंगलुरू में कांग्रेस के मंत्री के यहाँ इनकम टैक्स का छापा महज़ इत्तेफ़ाक़ है या किसी साजिश के तहत दिया गया अंजाम है….

बेंगलुरू में कांग्रेस के मंत्री के यहाँ इनकम टैक्स का छापा महज़ इत्तेफ़ाक़ है या किसी साजिश के तहत दिया गया अंजाम है….

 

मनीष कुमार: कांग्रेस ने भाजपा के डर से और अपनी साख बचाने के लिए अपने विधायकों को बेंगलुरु के जिस रिजॉर्ट में ठहराया गया वहां आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा।
आपको बता दें कि गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक इस रिजॉर्ट में अपना डेरा जमाए हुए थे। लेकिन इनकम टैक्स की छापेमारी से वहां हड़कंप मच गया।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये छापेमारी महज़ इत्तेफ़ाक नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत की गई करवाई है जिससे कि विधायकों का मनोबल को गिराया जा सके और वो भाजपा के फेवर में वोट कर सकें।
कांग्रेस के मुताबिक भाजपा किसी भी हालत में विधायकों की खरीद परोख़्त करना चाहती है ताकि वो राज्यसभा में भी विपक्ष को कमजोर कर सके।

आपको बता दें कि बेंगलुरू के जिस रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक ठहरे हुए हैं, उस रिजॉर्ट पर सुबह 7 बजे से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छापेमारी शुरु कर दी। इसके साथ ही कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार के घरों पर भी छापे मारे जा रहे हैं। कर्नाटक के ऊर्जामंत्री शिवकुमार गुजरात कांग्रेस के विधायकों के मेजबान हैं और उन्हीं की देखरेख में कांग्रेस विधायकों को गुजरात से लाकर यहां रखा गया है।
गुजरात कांग्रेस के विधायक जिस ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट में ठहराए गए हैं, उनके कमरों में भी छापेमारी की गयी।

ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट के अलावा कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार के कनकपुरा और सदाशिवनगर स्थित घरों में भी छापेमारी की गयी है। इसके अलावा ईगलटन गोल्फ रिजॉर्ट के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

गौरतलब है कि कर्नाटक के उर्जामंत्री डी के शिवकुमार पर आर्थिक अनियमितताओं के आरोप हैं। इसी क्रम में ये छापेमारी की जा रही है।

वैसे ये छापेमारी महज़ इत्तेफ़ाक़ नही मानी जा रही है। गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक यहां ठहरे हुए हैं ये सभी जानते थे। गुजरात में राज्यसभा की सीट के लिए चुनाव होना है लेकिन केशुभाई पटेल के बाहर जाते ही कांग्रेस में बिखराव शुरु हो गया। इसी के डर से कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरा दिया जिससे कि भाजपा या कोई विरोधी उनसे संपर्क ना साध सके।

कांग्रेस के मुताबिक ये छापेमारी केंद्र सरकार के इशारे पर हुई इस छापेमारी से साफ़ हो गया कि जो कुछ हुआ वो सब सरकार के इशारे पर हुआ है।

 

****

Manish Kumar

Check Also

Maharashtra: एक ऐसी महिला, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

एक ऐसी महिला होती, जो पहले करती थी दोस्ती और इसके बाद जिस्म की आड़ में…. कर देती थी ये कांड

Leave a Reply