दूसरी पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे एमएलए को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर एक बड़ा निशाना साधा है। कांग्रेस ने भाजपा के ऊपर एमएलए को खरीद परोख्त का इल्जाम लगाया है।
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक 6 विधायकों के इस्तीफे के बाद अपनी साख बचाने की कवायद में जुटी कांग्रेस ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए हैं। बंगलूरू में पार्टी विधायकों की मीडिया के सामने परेड के दौरान गुजरात कांग्रेस के सीनियर विधायक शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी को लेकर कई खुलासे किए।
प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए गोहिल ने कहा ‘कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की कवायद में जुटी हैं जबकि बीजेपी लोकतंत्र के मूल्यों का विनाश कर रही है।’
उन्होंने दावा किया कि ‘विधायकों को डराया जा रहा है, 15 करोड़ का ऑफर देने के बाद भी पार्टी के साथ खड़े हैं। अगर हमें डराया न जाए तो हम यहां (बंगलूरू) एक मिनट भी नहीं रुकेंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी विधायकों को बंगलूरू आना पड़ा है सिर्फ इसलिए क्योंकि यहां सभी को सुरक्षित रखा जा सकता हैं।’
गुजरात वापस जाने के सवाल पर गोहिल ने कहा कि ‘परिस्थितयों में जैसे ही सुधार होगा हम गुजरात वापस जाएंगे लेकिन जबतक हमें सुरक्षा के मद्देनजर यही रुकना होगा।’
गोहिल ने कांग्रेस को तोड़ने के लिए भाजपा पर आरोप लगाए हैं। बता दें कि गुजरात में 8 अगस्त को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे लेकिन कांग्रेस के कुछ विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी उम्मीदवार अहमद पटेल का राज्यसभा चुनाव जीतना मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसे में कांग्रेस ने अपना कुनबा बचाने की कवायद तेज करते हुए इसी कड़ी में पार्टी के गुजरात से 44 कांग्रेसी विधायकों को बेंगलुरु भेजा है। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी अपना नामांकन करवा चुके हैं। लेकिन ऐसे में कांग्रेस को अपने कुनबे की फ्रिक हो रही है।