उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अखिलेश सरकार के समय UPPSC में हुई नियुक्तियों कि जांच सीबीआई से कराने की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि सपा सरकार में UPPSC नियुक्तियों में जो झालमेल हुआ है उससे उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसको कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का वो काम करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यूपी विधानसभा में बड़ा ऐलान कर 2012 के बाद यूपीपीएससी से हुई नियुक्तियों की जांच कराने की बात कही।
उन्होंने कहा पूर्ववर्ती सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने यूपीपीएससी की क्या हालत कर दी आज इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
हम इसकी सीबीआई जांच कराएंगे और जिससे इसमें की गई गड़बड़ियों का खुलासा किया जा सके।
*****
ख़बर 24 एक्सप्रेस