आज़म खान अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बना रहना चाहते हैं और अधिकतर वो ऐसी बयानबाजी कर जाते हैं जो आहत करने वाली होती हैं आज़म खान ने देश के लिए, देश की सेना और नागरिकों के लिए ऐसा बयान दिए हैं, जिससे कि बड़े विवाद पैदा हुए हैं लेकिन इस बार उनकी गलतबयानी उनका सरदर्द बन सकती है। उन्होंने सेना को लेकर जो बयान दिए थे उसको लेकर उनपर एफआईआर हो गयी है।
यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान अपने विवादित बयान के कारण इस बार बुए फंसे हैं। गौरतलब है कि आजम खाने हाल ही में सेना पर एक विवादित टिप्पणी थी। बीजेपी नेता के बेटे ने सेना पर विवादित टिप्पणी करने पर आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बीजेपी में मंत्री रह चुके शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने आजम खान के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। आकाश सक्सेना ने आजम खाम के खिलाफ रामपुर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आकाश ने शिकायत में कहा है कि आजम खान ने 27 जून को अपने बयान से भारतीय सैनिकों का अपमान, विद्रोह का दुष्प्रेरण और राष्ट्रद्रोह किया है। साथ ही आकाश का कहना है कि आजम खान ने भारत की राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन लगाए का आरोप है और सेना के लिए आपत्तिजनक और घृणात्मक भाव दर्शाने का भी आरोप है।
पुलिस ने 153ए और 505 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञातव्य है कि 27 जून को आजम खान ने सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि हिन्दुस्तान छह दशक के बाद अपने रास्ते से हट रहा है। साथ ही उन्होंनें कहा कि कश्मीर, झारखण्ड, असम में औरतों ने मारा फौज को और महिला दहशतगर्द उनके निजी अंग काट कर ले गईं। यह इतना बडा संदेश है जिसपर पूरे हिन्दुस्तान को शर्मिन्दा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम पूरी दुनिया को क्या मुंह दिखायेंगे।
आज़म खान का सेना पर विवादित टिप्पणी वाला वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आजम खान पर हमला बोला था। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि ऐसे नेताओं का बहिष्कार कर देना चाहिए। आजम खान पर सेना का मनोबल तोडने का आरोप भी लगा। आकाश सक्सेना का कहना है कि आजम खान का बयान भारतीय संविधान और भारतीय सेना की कार्यशैली के विरुद्ध और मनोबल गिराने वाला है।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.