Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Automobile / जीएसटी पर पहला इफ़ेक्ट ऑटो इंडस्ट्री पर कुछ के दाम घटे तो कुछ के बढे

जीएसटी पर पहला इफ़ेक्ट ऑटो इंडस्ट्री पर कुछ के दाम घटे तो कुछ के बढे

 

 

जीएसटी पर सबसे पहला असर ऑटो इंडस्ट्री पर देखने को मिला है। जहाँ मारुती ने अपने कुछ मॉडल के दाम घटाए हैं वहीँ हाइब्रिड कारों के दाम बढ़ाएं भी हैं। अगर कहा जाए तो ये मिला जुला असर है। आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने से पहले ऑटो इंडस्ट्री घबरई हुई थी और ग्राहक भी थोड़े कतरा रहे थे लेकिन जैसे ही क्लियर हुआ अब सबके चेहरे खिले हुए हैं।
जीएसटी यानि माल व सेवा कर शुक्रवार आधी रात से देशभर में लागू हो चुका है। अब आॅटो सेक्शन पर इसका पहला असर देखने को मिल गया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी कार के दामों पर 3 प्रतिशत की कमी की है। मारूति सुजु़की की इस अधिकारिक घोषणा के बाद 3 लाख रूपए की कारों पर 9 हजार और 5 लाख रूपए की कारों पर 15 हजार रूपए कम हुए हैं। हालांकि हाईब्रिड कारों के दामों में बढ़ोतरी जरूरी हुई है लेकिन हैचबैक व मिड सेडान कारों के दाम घटे हैं। इसके बावजूद माना जा रहा है कि यह कटौती और ज्यादा हो सकती है। अब उम्मीद की जा रही है कि मारूति सुजु़की के इस फैसले को देखते हुए अन्य कार निर्माता कंपनियां भी कारों की कीमतों में कमी करेंगी।

सहित तटीय शहरों में कार ग्राहकों को इसका फायदा ज्यादा हो सकता है क्योंकि जीएसटी लगने के बाद इनकी दरों में चुंगी भी शामिल हो गई है। आपको बता दें कि जीएसटी लगने के बाद कारों सहित अन्य वाहनों पर लगने वाले अन्य टैक्स खत्म किए गए हैं जिससे इनकी लागत पर असर पड़ेगा। जीएसटी का असर 1500सीसी से कम पावर वाली डी़जल कार और 1200सीसी से कम पावर वाली पेट्रोल कारों पर ज्यादा पडे़गा। दूसरी ओर हाईब्रिड कारों पर 12.5 प्रतिशत अधिक टैक्स लगने से इनकी कीमतों में एक लाख रूपए तक का उछाल आना स्वभाविक
हाईब्रिड कारों पर 12.5 प्रतिशत अधिक टैक्स लगने से इनकी कीमतों में एक लाख रूपए तक का उछाल आना स्वभाविक है। हाईब्रिड कारों पर पहले 30.5 फीसदी टैक्स लगता था जो जीएसटी लागू होने के बाद 43 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। हाईब्रिड सेगमेंट में कंपनी की एमपीवी अर्टिगा और मिड साइड सेडान सियाज़ है। पहले इन दोनों कारों पर सरकार की सब्सिडी योजना भी लागू थी जो अब खत्म हो गई है। ऐसे में दोनों कारों के दामों में एक लाख रूपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

Check Also

Nagpur Violence पर बड़ा खुलासा, इस प्लानिंग के साथ आए थे दंगाई

नागपुर की हिंसा इस कदर हिंसक रूप धारण कर लेगी किसी ने सोचा तक नहीं …

Leave a Reply