Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / भारतीय विवादित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में

भारतीय विवादित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में

 

भारत की विवादित फिल्म का मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में जाना और इसके बाद फेस्टिवल की शुरुआत में ही फिल्म का दिखाना इस फिल्म के लिए बड़ी बात नहीं तो और क्या है? भारतीय सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया था, इसके बाद फिल्म की डायरेक्टर कोर्ट में चली गयी और वहां से फिल्म को “A” सर्टिफिकेट दिलवाने में कामयाब रही।
निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ ‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ (IFFM) 2017 में दिखाई जाएगी। फेस्टिवल की शुरुआत इसी फिल्म के प्रदर्शन से होगी। भारत में सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को प्रमाण पत्र देने में की गई आनाकानी और विवादों के कारण यह फिल्म सुर्खियों में छाई रही।

अलंकृता ने अपने बयान में कहा,’लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का भारतीय मेलबर्न फिल्म महोत्सव में उद्घाटन फिल्म के तौर पर प्रदर्शित होने का मौका मिलना बड़े सम्मान की बात है। फिल्म पहले ही दुनिया भर के कई महोत्सवों में शामिल हो चुकी है और आस्ट्रेलिया में पहली बार इसकी स्क्रीनिंग होगी। मैं वास्तव में आस्ट्रेलियाई दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए उत्सुक हूं।’ यह फेस्टिवल 10 से 22 अगस्त तक चलेगा।

फिल्म के निर्माताओं ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के साथ काफी लंबी लड़ाई लड़ी, जिसके बाद सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र पाने में कामयाब रहे। फिल्म छोटे शहर की चार ऐसी महिलाओं की कहानी है जो खुलकर अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं। फिल्म को ‘एडल्ट’ (A) सर्टिफिकेट मिला है।

सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था। जिसके बाद अलंकृता ने इसे फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण के पास ले गईं जहां से इस फिल्म को ‘ए सर्टिफिकेट’ मिला है। CBFC ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था, उनका कहना था कि फिल्म की कहानी में नारीवादी, गाली-गलौज वाले शब्द, ऑडियो पोर्नोग्राफी और समाज के एक वर्ग से जुड़े कुछ संवेदनशील बातें शामिल हैं इसलिए इस फिल्म को नकारा जाता है।

 

इस फिल्म की सराहना दुनिया भर के एक दर्जन से ज्यादा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हुई है। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना कुमरा और पब्लिता बोरठाकुर अहम रोल में हैं। इस साल IFFM में 20 भाषाओं में 60 फिल्में प्रदर्शित होंगी।

Follow us :

Check Also

Iris Music label’s latest Power pact song ‘Mahadev Shambhu’ is out!!!!!

Iris music label which is known for their blockbuster songs like ‘Shukriya’, ‘Ram Hi Hai’and …

Leave a Reply

error

Enjoy khabar 24 Express? Please spread the word :)

RSS
Follow by Email
YouTube
YouTube
Pinterest
Pinterest
fb-share-icon
LinkedIn
LinkedIn
Share
Instagram
Telegram
WhatsApp