ग्रेटर नोएडा से बुलंदशहर जाने वाले स्टेट हाईवे पर बुधवार रात करीब दो घंटे तक हैवानियत का नंगा नाच चला। हत्या हो गई, लूटपाट और 4 महिलाओं से गैंगरेप हुआ। पुलिस गायब थी।
वारदात, स्टेट हाईवे पर बुधवार रात करीब डेढ़ बजे हुई। जब कार सवार एक परिवार चार बदमाशों के तांडव का शिकार बना। बदमाशों ने कार में बैठी 4 महिलाओं के साथ गैंगरेप किया फिर ड्राइवर की हत्या करने के बाद परिवार के साथ लूटपाट भी की।
दरअसल जेवर का रहने वाला पीड़ित परिवार अपनी बीमार बहन को देखने के लिए जेवर-बुलंदशहर स्टेट हाईवे से बुलंदशहर जा रहा था। इको कार सवार 8 लोग बुलंदशहर की ओर बढ़ रहे थे कि उनके कार का एक टायर पंचर हो गया। कुछ ही देर बाद दूसरा टायर भी पंचर हो गया।
यही बात बताने के लिए और मदद मांगने के लिए ड्राइवर शकील ने अपने मालिक को फोन किया। शकील ने उन्हें बताया कार के दो टायर पंचर हो गए हैं। एक स्टेफनी उसके पास है एक और स्टेफनी लेकर वो मौके पर पहुंच जाएं। शकील अपने मालिक को ये बात बता रहा था और कार से उतरकर टायर चेक कही कर रहा था कि इतने में कम से कम चार बदमाश वहां पहुंचे और शकील को मारा जिससे उसका मोबाइल गिर गया।
मोबाइल गिरने के बाद भी चलता रहा और दूसरी ओर से मालिक सारी बातें सुनता रहा। इस दौरान पहले तो बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की और फिर एक-एक कर महिलाओं को ले जाने लगे। इस पर शकील ने उनका विरोध किया और पूछा कि सब तो लूट लिया अब महिलाओं को कहां ले जा रहे हो।
इस पर बदमाशों ने पहले एक गोली जमीन पर मारी और फिर एक शकील के सीने पर मारी और ये कहते हुए निकल गए कि अभी तो हम सिर्फ तुम्हें मार रहे हैं। इसके बाद बदमाश चारों महिलाओं को अपने साथ हाईवे से करीब 500 मीटर दूर खेत में ले गए। और उनके साथ गैंगरेप किया। महिलाएं गिड़गिड़ाती रहीं और कहती रहीं कि उन्हें छोड़ दें लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। बता दें कि बदमाशों का ये तांडव दो ढाई घंटे चला।