हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू बाजार में तेज बढ़त दर्ज की गई। दोपहर की ट्रेडिंग में बाजार का रूख निफ्टी और सेंसेक्स दोनों के लिए बहुत बेहतर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ कि निफ्टी ने 9,500 के अंकों को क्रॉस किया है। वहीं सेंसेक्स 30, 567 अंकों के साथ ऊंचाईयों पर बरकरार है।
मंगलवार सुबह सेंसेक्स 30 हजार के स्तर को पार करके ही मंगलवार को खुला। 30 शेयरों वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 187.67 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 30, 509 अंकों के स्तर पर मौजूद है।
ये तेजी सोमवार के मुकाबले ज्यादा है। वहीं निफ्टी में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। 50 शेयरों वाले निफ्टी में भी बजार का सकारात्मक रुख नजर आया है। 43.30 अंकों की बढ़त से साथ निफ्टी फिलहात 9488 अंकों पर मौजूद है।
वहीं सोना और डॉलर के मुकालबले रुपये की शुरूआत अच्छी नहीं रही। 0.23 अंकों की गिरावट के साथ रुपया 64.08 पर है वहीं सोना (एमसीएक्स) भी 15.0 अंकों की गिरावट के साथ 279990 पर मौजूद है।