Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Breaking News: दिल्ली सरकार से कपिल मिश्रा मंतिमंडल से आउट

Breaking News: दिल्ली सरकार से कपिल मिश्रा मंतिमंडल से आउट

 

 

अभी-अभी ख़बर मिली है कि कपिल मिश्रा को केजरीवाल ने बाहर कर दिया है यानि कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया है।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा को उनके पद से हटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कैलाश गहलौत को कपिल मिश्रा की जगह दी गई है। वहीं, राजेंद्र पाल गौतम को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
आपको बता दें कि कपिल मिश्रा कुमार विश्वास के करीबी बताएं जाते हैं। दिल्ली एमसीडी चुनावों से पहले कपिल मिश्रा के भाजपा में जाने की अटकलें लगायी जा रही थीं लेकिन कपिल मिश्रा ने उस सब ख़बरों को ख़ारिज कर दिया था।
अब जैसे ही कपिल मिश्रा को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हटाया उन्होंने कहा कि मैं कई सारे घोटालों पर बड़े खुलासे करूँगा।

.

ख़बर 24 एक्सप्रेस

Check Also

शिवजयंतीच्या दिनी डॉ.निलेश राणे यांचा मानाच्या शिवभूषण पुरस्काराने गौरव

भुसावळ (जि.जळगांव) येथे शिवजयंतीनिमित्त डॉ. निलेश राणे यांना त्यांच्या देश व परदेशातील उल्लेखनीय कार्याबद्दल मानाचा …

Leave a Reply